अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट गठित, मिला जमीन का कब्जा

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 09:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

लखनऊ (प.स.,नासिर): उत्तर प्रदेश सुन्नी सैंट्रल वक्फ बोर्ड अयोध्या में 5 एकड़ में मस्जिद निर्माण के संबंध में गठित ट्रस्ट के कामकाज के लिए राजधानी में एक कार्यालय बनाने की प्रक्रिया में जुटा है। ट्रस्ट के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इंडो इस्लामिक कल्चरल फाऊंडेशन ट्रस्ट का कार्यालय 10 से 12 दिन में काम करने लगेगा। आई.आई.सी.एफ. के सचिव अतहर हुसैन ने बताया कि ट्रस्ट का गठन हो गया है, नियमों के अनुसार हमने पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है और उसके आने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद हम ऑनलाइन बैठक कर बैंक खाता खोलने के लिए प्रस्ताव पास करेंगे।

राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन अयोध्या के धन्नीपुर गांव में आबंटित की है । आई.आई.सी.एफ., मस्जिद निर्माण, इंडो इस्लामिक सैंटर, पुस्तकालय और अस्पताल बनाने में इस जमीन का इस्तेमाल करेगा। ट्रस्ट के एक सदस्य ने बताया कि अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मस्जिद के लिए ट्रस्ट के सदस्यों को जमीन का कब्जा दे दिया है ।  

वहीं इस ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे, जिसमें 9 के नामों की घोषणा हो गई है, शेष नामों की भी घोषणा जल्द हो जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News