Ayodhya Ram Mandir: बलिया में बन रहे राम मंदिर में भी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी
punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2024 - 08:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बलिया (प.स.): अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच राज्य के बलिया जिले में मुस्लिम कारीगरों की देखरेख में राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा यह मंदिर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
अयोध्या की तर्ज पर इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी 22 जनवरी को ही होगी। भृगु क्षेत्र के नाम से मशहूर धार्मिक और आध्यात्मिक आस्था के केंद्र बलिया में भी राम दरबार सज रहा है।