दूसरों के लिए कुछ करते समय कैसी होनी चाहिए भावनाएं?

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2015 - 08:36 AM (IST)

फारस देश का बादशाह नौशेरवां न्यायप्रियता के लिए विख्यात था। एक दिन वह अपने मंत्रियों के साथ भ्रमण पर निकला। उसने देखा कि एक बगीचे में एक बुजुर्ग माली अखरोट का पौधा लगा रहा है। बादशाह माली के पास गया और पूछा, ‘‘तुम यहां नौकर हो या यह तुम्हारा बगीचा है?’’ 

तब उस माली ने कहा, ‘‘मैं यहां नौकरी नहीं करता। यह बगीचा मेरे ही पूर्वजों ने लगाया है।’’

बादशाह बोले, ‘‘तो तुम यहां अखरोट के पेड़ क्यों लगा रहे हो। क्या तुम समझते हो कि इनके फल खाने के लिए तुम जीवित रहोगे? जगजाहिर है कि अखरोट का पेड़ लगाने के 20 वर्ष बाद फलता है।’’

बुजुर्ग ने बादशाह को उत्तर दिया, ‘‘मैं अब तक दूसरों के लिए लगाए पेड़ों से बहुत फल खा चुका हूं इसलिए मुझे भी दूसरों के लिए पेड़ लगाने चाहिएं। स्वयं फल खाने की आशा से ही पेड़ लगाना तो स्वार्थपरता है।’’ 

बादशाह उस बुजुर्ग माली का जवाब सुन कर बेहद प्रसन्न हुआ और उसे 2 अशर्फियां बतौर पुरस्कार भेंट कीं।

उपकार हमेशा दूसरों के लिए ही किया जाता है। जिस तरह पेड़ दूसरों के लिए फल देते हैं, स्वयं नहीं खाते उसी तरह हमें भी दूसरों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News