Apara Ekadashi: अपरा एकादशी पर राशिनुसार करें ये खास उपाय, पूरी होंगी अधूरी इच्छाएं

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 07:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Apara Ekadashi Upay: सनातन धर्म में अपरा एकादशी को बहुत खास और शुभ माना जाता है। पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल अपरा एकादशी का व्रत 23 मई को रखा जाएगा। इस दिन सच्चे मन से विष्णु जी की पूजा करने से और हर परेशानी से छुटकारा पाने के लिए कुछ खास उपाय किए जाते हैं। तो आइए जानते हैं कि अपरा एकादशी के दिन राशि अनुसार कौन से उपाय किए जाने चाहिए।

PunjabKesari Apara Ekadashi Upay

मेष राशि वाले आर्थिक उन्नति के लिए तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं और ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ बोलते हुए 11 बार तुलसी के पौधे को प्रणाम करें।

वृषभ राशि वालों को अपरा एकादशी के दिन दूध से विष्णु जी को स्नान करना चाहिए। इससे नौकरी में चल रही परेशानी दूर होती है।

मिथुन राशि वाले अपरा एकादशी पर विष्णु जी को पीली मिठाई चढ़ाएं और विष्णु चालीसा का पाठ करें। मान्यता है इससे ग्रहों की अशुभता दूर होती है।

कर्क राशि के लोग अपरा एकादशी की रात दीपदान करें। मान्यता है कि एकादशी पर किया दीपदान 7 जन्मों के बुरे कर्मों से मुक्ति दिलाता है।

सिंह राशि वालों को संतान की खुशहाली के लिए एकदाशी के दिन गुड़ का दान करना चाहिए। ऐसा करने से संतान प्राप्ति की इच्छा पूर्म होती है।

कन्या राशि वाले अपरा एकादशी का व्रत कर ब्राह्मणों को भोजन कराएं और गाय को चारा खिलाएं, मान्यता है इससे पितरों को स्वर्ग में अमृत मिलता है।

PunjabKesari Apara Ekadashi Upay

तुला राशि के लोग रोग, शोक, दोष के छुटकारा पाने के लिए विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें और श्री हरि के मंदिर जाएं।

वृश्चिक राशि के लोगों को अगर धन लाभ नहीं हो पा रहा है, तो पीले रंग के रेशमी कपड़े में सात हल्दी की गांठें बांधकर केले के पेड़ के नीचे रख रख दें। कुछ दिनों में परिणाम नज़र आने लगेंगे।

धनु राशि वालों के घर मेंधन की कमी हो रही है, तो एक पीले कपड़े में दो हल्दी की गांठ,चांदी या साधारण एक रूपये का सिक्का और पीले रंग की कौड़ी रखें। अपरा एकादशी की पूजा में श्रीहरि को चढ़ाएं और फिर धन स्थान पर रख दें। धन में वृद्धि होगी।

मकर राशि वाले अपरा एकादशी पर पीपल के वृक्ष पर 11 बार कच्चा सूत लपेटते हुए परिक्रमा करें। इससे वैवाहिक जीवन और धन संबंधी हर समस्या का समाधान होता है।

कुंभ राशि वालों को अपरा एकादशी के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र और विष्णु जी को तुलसी अर्पित करना चाहिए। मान्यता है इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। लेकिन एकादशी के दिन तुलसी न तोड़े।

मीन राशि वालों के करियर में बाधाएं आ रही है तो अपरा एकादशी पर एक पीपल के पत्ते पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और उसे भगवान के चरणों में ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’कहते हुए अर्पित करें। तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे। 

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए अपरा एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष पर 11 बार कच्चा सूत लपेटते हुए परिक्रमा करें। परिक्रमा पूरी होने के बाद पीपल की जड़ में जल अर्पित करें। इसके बाद हाथ जोड़कर कर्ज से जल्दी मुक्ति पाने के लिये प्रार्थना करें। 

PunjabKesari Apara Ekadashi Upay

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News