आज का राशिफल 11 नवंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 08:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज जिस भी काम में हाथ डालेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी। भाग्य हर क्षेत्र में आपका साथ देगा, इसलिए ओर दिनों के मुकाबले आज अपने लक्ष्यों को अधिक ऊंचा रखें। पैतृक संपत्ति में वृद्धि होगी।
उपाय- सीधे हाथ में लाल मौली बांधे।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। पारिवारिक कामों को निपटाना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी। भावनाओं में आकर किसी से कोई ऐसा वादा न करे जिसको पूरा करना आपके लिए मुश्किल हो जाए। व्यर्थ के वाद विवाद से दूर रहने की कोशिश करें।
उपाय- पहाड़ की तस्वीर साउथ वेस्ट में लगाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। किसी योजना को क्रियान्वित करने के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। घर के वरिष्ठ सदस्यों की मदद से व्यापार में नए अवसर मिलेंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगी।
उपाय- मंदिर में हलवे का प्रसाद बाटें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कारोबार में कोई नया निवेश करने की सोच रहे है तो अभी विचार थोड़ा स्थगित करें। विद्यार्थियों का मन आज खेलकूद की अपेक्षा टेलीविज़न और विडियो गेम में अधिक लगेगा। कुछ दिनों से चल रही आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और परिश्रम को देखते हुए उच्च अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे। सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के साथ मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
उपाय- गणेश जी को मोदक अर्पित करें।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। विधार्थियों की रूचि संगीत और कला में बढ़ेगी। आज आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। खर्चों की अधिकता रहेगी, जिस कारण संचित धन में कमी आ सकती है। नौकरी में बदलाव के बारे में विचार करेंगे।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाबजल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कारोबार में लापरवाही के कारण आर्थिक हानि होने की संभावना है। आज एकाकीपन आपको पसंद आ सकता है। बाहरी व्यक्ति का आप के घरेलू मामले में हस्तक्षेप करना आपको नाखुश करेगा।
उपाय- केले का दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी में निवेश सोच समझ कर करें। कार्यक्षेत्र में अपनी चतुराई से कुछ रुके कामों को पूरा करेंगे, जिससे आपका वर्चस्त बढ़ेगा। कारोबार में किसी आधुनिक तकनीक को सीखने का मन बना सकते हैं।
उपाय- चौमुखी दिए में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। पुराने मित्रों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनेगा। भाइयों की मदद से कारोबार के सभी रुके कामों को गति प्राप्त होगी। व्यापारिक गतिविधियों में सफलता मिलेगी। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in