आज का राशिफल 14 नवंबर 2021- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 09:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज कारोबार में लाभ मिलेगा। पुराने निवेश से आज फायदा होगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बहुत दिनों किस सौदे को पाने के लिए प्रयासरत थे आज उस काम में सफलता मिलेगी।
उपाय-  ताम्बे के लोटे से सूर्य को जल दें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। बच्चों को मन पढ़ाई में कम लगेगा। आज आप भावनात्मक रूप से कमजोर पड़ सकते हैं। भावनाओं में आकर किसी से ऐसा वादा न कर लें जिसको पूरा करना आपके लिए मुश्किल हो। आज कोई बड़ा निवेश करने से बचें।
उपाय- शिवलिंग पर जल अभिषेक करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यवसाय में किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए ऋण लेने की स्थिति बन सकती है। घर के बड़ो को श्वास सम्बन्धी कोई परेशानी हो सकती है। विद्यार्थी आप कुछ नया सीखने के लिए प्रयासरत होंगे।
उपाय- पीले रंग का रुमाल अपने पास रखें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आपके परिजन आपकी हास्यवृत्ति स्वभाव की प्रशंसा करेंगे। दूसरों की बातों में दखल न दें अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। ससुराल के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
उपाय- मूली दान मंदिर में करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज भाग्य आपका साथ देगा। व्यवसाय में आप अपने प्रतिद्वंदी पर आप नियंत्रण रखने में सफल रहेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। आज आप काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे।
उपाय- तांबे के सिक्के जल में प्रवाहित करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। अपने लिए सुख संसाधनों का सामान खरीद सकते हैं। परिवार के साथ मनोरंजक स्थान पर घूमने का कार्यक्रम बनेगा। इससे पति-पत्नी के सम्बन्ध मजबूत होंगे। एक दूसरे के लिए प्यार और विश्वास बढ़ेगा।
उपाय- देसी घी मंदिर में दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। बच्चों की पढाई को लेकर आज चिंतित हो सकते हैं। आपकी अंतर्ज्ञान की शक्ति में मजबूती आयेगी। युवाओं को आज नई नौकरी का अवसर मिल सकता है।
उपाय- केले मंदिर में दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज आय के साथ-साथ खर्चों में भी वृद्धि होगी। प्रॉपर्टी में निवेश करने से लाभ मिलेगा। बेकार के खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें। किसी रिश्तेदार के साथ पुरानी बातों को लेकर बहस हो सकती है।
उपाय- किसी जरूरतमंद की मदद करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर में मेहमानों का आना जाना लगा रहेगा।  पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे। परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा।
उपाय- हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं।

 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News