आज का राशिफल 21 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 10:55 AM (IST)
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज खर्चों में वृद्धि होगी, किंतु आय के साधन भी समान रूप से सक्रिय रहेंगे। धन का आवागमन बना रहने से आर्थिक संतुलन प्रभावित नहीं होगा। फिर भी आपको सलाह दी जाती है कि व्यय को योजनाबद्ध और विवेकपूर्ण ढंग से नियंत्रित करने की कोशिश करें।
उपाय- नारायण कवच का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को कोई महत्वपूर्ण कार्यभार या नई जिम्मेदारी मिलने की सम्भावना है। यह दायित्व आपकी क्षमता और निष्ठा के अनुरूप होगा तथा आने वाले समय में उन्नति एवं प्रतिष्ठा का मार्ग प्रशस्त करेगा।
उपाय- दूध, दही, चावल, मिश्री, घी, खीर, मक्खन खाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यवसाय से जुड़े नेटवर्क और संबंधों को मजबूत करने में सफलता मिलेगी। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ने से आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। घर के बड़ों का स्नेह और आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- गुरु, शिक्षक और बुजुर्गों का सम्मान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। प्रेम संबंधों में आज विश्वास और भावनात्मक सहयोग का विशेष महत्व रहेगा। अपने साथी की भावनाओं को समझना तथा उन्हें मानसिक सहारा देना रिश्ते में मधुरता और स्थिरता लाने में मदद करेगा। विदेश में रहने वाले मित्र से फ़ोन के माध्यम से बातचीत करेंगे।
उपाय- सरल जीवनशैली रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज व्यावसायिक प्रगति थोड़ी धीमी रहेगी। आपके प्रयासों का तुरंत फल न मिलने की स्थिति बन सकती है, इससे मन में निराशा आएगी। कार्यक्षेत्र में व्यवस्थता आपके पारिवारिक कामों में रूकावट खड़ी कर सकती है।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिठाई खिलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज पारिवारिक वातावरण सौहार्द और आनंद से परिपूर्ण रहेगा। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी समझ, प्रेम और सहयोग बढ़ेगा, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा और शांति का संचार होगा। आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी।
उपाय- सुबह “ॐ शुं शुक्राय नमः” जप करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज का दिन सामान्य और संतुलित दिखाई देता है। परिस्थितियां स्थिर रहेगी, परंतु दिन को अधिक शुभ एवं अनुकूल बनाने हेतु अतिरिक्त परिश्रम और एकाग्रता आवश्यक होगी। आपका समर्पण ही आपको अपेक्षित फल दिलवाने में मदद करेगा।
उपाय- गलत संगति, नशा, झूठ, चालाकी से दूर रहें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। व्यावसायिक कार्यप्रणालियों में बदलाव और आधुनिकीकरण करने की कोशिश करेंगे। नई तकनीक, डिजिटल तरीकों और नवीन मार्केटिंग रणनीतियों को अपनाना आपके लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित होगा।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज समाज के सम्मानित और प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ लाभदायक संपर्क स्थापित होंगे। ये संबंध भविष्य में आपके कार्यों, प्रतिष्ठा और करियर प्रगति के लिए अत्यंत शुभ एवं सहायक सिद्ध होंगे। शाम को मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।
उपाय- भाई के साथ अनावश्यक झगड़ा न करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
