आज का राशिफल 20 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 12:47 PM (IST)
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज व्यवसाय में विपरीत चल रही परिस्थितियां बेहतर होने लगेंगी। आज आप परिवार के व्यवसाय में निवेश करेंगे, जिससे भविष्य में अच्छा लाभ मिलने की सम्भावना बढ़ेगी। रुका पैसा वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
उपाय- पिता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। संतान की उच्च शिक्षा से जुड़े कार्यों में व्यस्त रहेंगे, उनके भविष्य को देखते हुए आप निवेश संबंधी योजनाएं भी बना सकते हैं। व्यापारिक साझेदारी में बहस से दूरी बनाए रखना बेहतर रहेगा क्योंकि छोटे विवाद बड़े रूप ले सकते हैं।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज आपकी योग्यता, प्रतिभा और कार्य क्षमता कार्यक्षेत्र में सफलता के नए मार्ग प्रशस्त करने में आपकी मदद करेगी। आपके द्वारा किए गए प्रयासों को अनुकूल दिशा मिलेगी, जिससे आने वाले समय में महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त होने की सम्भावना है।
उपाय- ज्यादा तला-भुना और शराब से बचें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज मन में किसी बात को लेकर उदासी महसूस होगी, जिससे आत्मविश्वास कमजोर पड़ सकता है। ऐसे समय में सकारात्मक व्यक्तियों का सानिध्य आपके लिए बहुत लाभदायक रहेगा। बिना सोचे-समझे किसी भी योजना में निवेश करने से बचें।
उपाय- झूठ, धोखा और गलत मार्ग से बचें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। युवाओं को आलस या अनियमित दिनचर्या के कारण जीवनशैली से जुड़ी छोटी समस्याएं बढ़ सकती हैं, इसलिए खानपान और दैनिक दिनचर्या में अनुशासन बनाए रखना तनाव और बेचैनी कम करने में सहायक साबित होगा।
उपाय- दिन में इलायची (छोटी) खाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी के साथ कभी-कभी छोटी बातों को लेकर मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं, इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखना संबंध की मधुरता के लिए आवश्यक होगा। माता-पिता की सेहत को लेकर मन में हल्की चिंता बनी रहेगी।
उपाय- कपूर की टिक्की जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारी निभाने में कुछ कठिनाई आ सकती है, जिसका प्रभाव घर और कार्यस्थल दोनों के वातावरण पर दिखाई देगा। आपका ध्यान छोटे या अनावश्यक कामों में भटक सकता है, जिससे बचत पर असर पड़ने की संभावना है इसलिए खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें।
उपाय- घर के दरवाजे पर जूते-चप्पल बिखरे न रहने दें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। तेज़ गाड़ी चलाने या जोखिम भरी यात्राओं से बचने की कोशिश करें। कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आपको चिड़चिड़ा महसूस करवा सकती हैं इसलिए पर्याप्त आराम और व्यक्तिगत देखभाल आवश्यक है।
उपाय- शनिवार को नाख़ून न काटें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में चल रही समस्याओं के समाधान हेतु मित्रों और किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन आपके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उनके सुझाव आपको महत्वपूर्ण दिशा प्रदान करेंगे एवं उलझी हुई परिस्थितियों को सरल और स्पष्ट बनाने में सहायता करेंगे।
उपाय- बिना कारण किसी पर क्रोध न करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Content Writer
Niyati Bhandari