आज का राशिफल 14 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 12:22 PM (IST)

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में दिया गया आपका निस्वार्थ सहयोग आज विशेष महत्व रखेगा। दूसरों की भलाई में सहभागिता आपको आंतरिक सुख और मनोबल प्रदान करेगी। आपके प्रयासों से परिजनों और करीबी रिश्तेदारों को लाभ मिलेगा और जिसके बदले में आपको सम्मान व प्रतिष्ठा प्राप्त होगी।
उपाय- घर की पूर्व दिशा को साफ-सुथरा रखें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज विद्यार्थियों को बेकार की संगति या निरर्थक गतिविधियों से बचने की आवश्यकता है। समय को व्यर्थ न गंवाते हुए अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करें। अपने लक्ष्य के प्रति गंभीरता और अनुशासन ही आपको सफलता दिलाएगा।
उपाय- रात्रि में दूध का सेवन न करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज निवेश के क्षेत्र में परिस्थितियां आपके लिए अनुकूल बनी रहेगी। योजनाबद्ध ढंग से प्रॉपर्टी अथवा किसी दीर्घकालिक निवेश में ध्यान दें, इससे आने वाले भविष्य में अच्छा लाभ और आर्थिक स्थिरता प्राप्त होने की उम्मीद बढ़ जाएगी।
उपाय- ज्यादा तला-भुना और शराब से बचें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। घर के निजी मामलों को आज सार्वजनिक करने से बचें। छोटी सी जानकारी भी परिवार की प्रतिष्ठा या व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। गोपनीय बातों को सावधानीपूर्वक संभालें और अनावश्यक चर्चाओं से दूरी बनाए रखें।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यवसाय में आपकी प्रतिभा और कार्यकुशलता नए अवसर और ऑर्डर दिलवाने में आपकी मदद करेगी। आज नए संपर्कों से जुड़ना तथा पुराने संपर्कों को पुनः सक्रिय रखना विशेष रूप से लाभदायक रहेगा। भाई-बहन के बीच चल रही नोक-झोक आज समाप्त होगी।
उपाय- दुर्गा मंदिर में हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज पारिवारिक वातावरण सौहार्द और आनंद से भरा रहेगा। सदस्यों के बीच आपसी सहयोग और समझ घर में सकारात्मकता और शांति का माहौल निर्माण करेंगे। परिवार के साथ बिताया समय सुखद अनुभव देगा।
उपाय- उबले आलू सफ़ेद गाय को खिलाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। सरकारी क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों के लिए आज का दिन विशेष रूप से शुभ रहने वाला है। कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने की सम्भावना है। यह दायित्व आपकी क्षमता और प्रतिष्ठा के अनुरूप होगा तथा आने वाले समय में उन्नति और पद प्रतिष्ठा का मार्ग प्रशस्त करेगा।
उपाय- रोज़ “ॐ कें केतवे नमः” 11/108 बार जप करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज समाज के किसी प्रभावशाली और सम्मानीय व्यक्ति से मुलाकात लाभकारी सिद्ध होगी। यह संबंध भविष्य में आपके व्यापारिक कार्यों के विस्तार और प्रतिष्ठा वृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने में मदद करेगा। व्यर्थ की गतिविधियों में लिप्त रहने के बजाय इन अवसरों का सदुपयोग करें।
उपाय- काली उड़द की दाल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज व्यावसायिक यात्रा के योग बनते है हालांकि यात्रा में मिलने वाले परिणाम आपके अनुकूल नहीं रहेंगे। यात्रा से लाभ के बजाय व्यर्थ खर्च की स्थितियां बन सकती हैं। बड़े भाई के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।
उपाय- राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News