आज का राशिफल 6 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 12:35 PM (IST)

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। भागदौड़ भरी दिनचर्या से समय निकाल कर परिवार और मित्रों के साथ रहने से मन हल्का महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, बातचीत करते समय शब्दों का सोच-समझ कर प्रयोग करें।
उपाय- लाल रंग के फूल शिवलिंग पर अर्पित करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। परिवार के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। आर्थिक मामलों में स्थिरता बनी रहेगी और नए अवसर सामने आ सकते हैं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, बस अधिक थकान से बचें और पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज दिन भर सकारात्मक ऊर्जा से खुद को भरा हुआ महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा और आपके प्रयासों की अधिकारी सराहना करेंगे। सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा, जिससे अधूरे कार्य पूरे होने की संभावना है।
उपाय- पूर्वजों की बनाई परंपराओं का पालन करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यवसाय में शुरू किये गए नए प्रोजेक्ट से लाभ मिलेगा। परिवार का सहयोग मिलेगा, जिससे आत्मविश्वास और बढ़ेगा। मित्रों से भी सकारात्मक समाचार मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और मानसिक रूप से उत्साह बना रहेगा।
उपाय- गंगा जल से स्नान करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में आपको पदोन्नति के अवसर मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और समर्पण की सराहना होगी, जिससे नई जिम्मेदारी मिलने की भी संभावना बनती है। व्यावसायिक और व्यक्तिगत कामों को पूरा करने में सफलता मिलेगी।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिठाई खिलाएं।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यवसाय में प्रदर्शन बेहतर रहेगा, आज पुराने नुकसान मुनाफे में बदलते दिखेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्यक्षेत्र में टीम के सहयोग से आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, जिनके दूरगामी लाभ मिलने की सम्भावना बनती है।
उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज नए विचारों और नए निवेश की योजना बनाने के लिए समय अनुकूल है, परन्तु अपनी योजनाओं को क्रियान्वित आज न करें। व्यवसाय में परिस्थितियां थोड़ी चुनौतीपूर्ण रह सकती हैं, परन्तु किसी अनुभवी व्यक्ति के सहयोग से स्थिति को आप अपने नियंत्रण में कर लेंगे।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कार्यस्थल पर आपकी योग्यता बढ़ेगी और वरिष्ठ आपके काम की सराहना करेंगे। आपके काम से खुश होकर आपको वे नकद धन राशि से पुरस्कृत करेंगे। पारिवारिक जीवन में व्यस्तता बढ़ेगी और परिवार के साथ समय सुखद व्यतीत करेंगे।
उपाय- रात में गुड़ का सेवन न करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आर्थिक मामलों में सावधानी रखने की आवश्यकता है। किसी भी निर्णय को जल्दबाज़ी में न लें। निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल कर लें और अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें। उच्च रक्तचाप से पीड़ित व्यक्तियों को अधिक तला-भुना खाने से बचने की सलाह दी जाती है।
उपाय- बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News