आज का राशिफल 23 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 02:30 PM (IST)

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिछले कुछ दिनों से जिस काम में आपको बार-बार रुकावट का सामना करना पड़ रहा था, उस उलझन के आज सुलझने की अच्छी संभावना बन रही है। व्यापार में गंभीरता और ठोस निर्णय लेना आपके लिए लाभदायक साबित होगा।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।  

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। निवेश से जुड़े मामलों में जोखिम लेने से बचें, अन्यथा नुकसान होने की सम्भावना है। रिश्तों में अत्यधिक व्यावहारिक होना कभी-कभी दूरी पैदा कर सकता है इसलिए संतुलन बनाए रखना ज़रूरी है। अनावश्यक खर्चें आज आपको परेशान करेंगे।
उपाय- माता के चरण स्पर्श कर के उनका आशीर्वाद लें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। किसी पुराने मित्र से अचानक हुई मुलाकात आपके मन में नई ऊर्जा और खुशी भर देगी। व्यवसाय में अधीनस्थों की किसी गतिविधि से मन थोड़ा असहज हो सकता है, पर शांत रहकर बात करने से समस्या आसानी से सुलझ जाएगी।
उपाय- मंदिर में पुजारी को पीले रंग के वस्त्र दान करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। घर में नन्हे मेहमान से जुड़ी कोई शुभ सूचना मिलने की संभावना है, जिससे घर के वातावरण उत्सव जैसा बना रहेगा। स्वास्थ्य में हल्के-फुल्के उतार–चढ़ाव रह सकते हैं, लेकिन किसी गंभीर समस्या की आशंका नहीं है।
उपाय- धूम्रपान न करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यवसाय में अपनी आंतरिक व्यवस्था को थोड़ा और बेहतर बनाने की जरूरत है, जिससे काम और सुगमता से आगे बढ़ सके और मन मुताबित लाभ मिलें। दांपत्य जीवन में मधुरता बनाए रखना आपके रिश्ते को और मजबूत करेगा।
उपाय- गाय को पालक खिलाएं।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज हर क्षेत्र में परिजनों का सहयोग और अनुकूल परिस्थितियां आपके आत्मविश्वास को मजबूत करेंगे। व्यवसाय को लेकर चल रही किसी परेशानी को जीवनसाथी के साथ साझा करने से मन को हल्का महसूस करेंगे।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिश्री युक्त खीर खाने को दें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कुछ समय धार्मिक या आध्यात्मिक गतिविधियों में लगाना आपके मन को शांति देगा। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें, ताकि कोई आपकी अच्छाई या सरलता का गलत फायदा न उठा सके। आज पीठ अथवा घुटनों में दर्द की शिकायत रहेगी।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आपकी मेहनत और सही योजना से ज्यादातर काम समय पर और सुचारू रूप से पूरे होते दिखाई देंगे। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए अगर किसी लोन को लेने का निर्णय ले रहे हैं तो पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें।
उपाय- कौवों को रोटी दें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज आर्थिक स्थिति थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती है, इसलिए खर्चों में सावधानी रखना बेहतर रहेगा। व्यवसाय में कुछ चुनौतियां बनी रहेंगी परन्तु यदि आप अपने काम की योजना बनाकर आगे बढ़ते रहेंगे, तो हालात धीरे-धीरे आपके पक्ष में आ जाएंगे।
उपाय- शहद का सेवन करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News