आज का राशिफल 20 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 02:11 PM (IST)

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आप अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ समय निकालकर आराम, मनोरंजन और मानसिक सुकून प्राप्त कर पाएंगे। आज व्यवसाय से जुड़ी भागदौड़ अधिक रहेगी लेकिन परिस्थितियां आपके पक्ष में बनी रहेंगी। पिता के खराब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा।
उपाय- लाल मुंह वाले बंदरों को चने खिलाएं।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होगी। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा, जिससे मन में आनंद और संतोष की भावना प्रबल होगी। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति से दूर रहने की कोशिश करें, अन्यथा आपकी कार्यकुशलता प्रभावित हो सकती है।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज आप अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाएंगे। कुछ समय से चली आ रही परेशानियों और बाधाओं से आज आपको राहत मिलने की सम्भावना हैं, जिससे मन में संतोष और आत्मविश्वास की भावना प्रबल होगी।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज आपको सलाह दी जाती है कि अपनी उपलब्धियों का अत्यधिक प्रदर्शन करने से बचें। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वंदी आपकी प्रगति से प्रभावित होकर भावनात्मक रूप से आपको विचलित करने हेतु आधारहीन बातें फैला सकते हैं, सावधान रहें।
उपाय- सरस्वती माता की आराधना करें।

Tarot Card Rashifal (20th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज नए व्यावसायिक संपर्क स्थापित होने की प्रबल सम्भावना बनती है, जो आगे चलकर आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। व्यवसाय में कोई नयी शुरुआत करने का विचार बना सकते हैं। विदेश में रहने वाले मित्र से फ़ोन के माध्यम से बातचीत होगी।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। पारिवारिक वातावरण में सामंजस्य बढ़ेगा। दाम्पत्य जीवन के संबंधों में निकटता और आत्मीयता के बढ़ने से रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। घर में कोई दस्तावेज़ रख कर भूल सकते हैं। शाम को सिर दर्द की समस्या आपको परेशान कर सकती है।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। अपनी व्यावसायिक योजनाओं को दिन की शुरुआत में निपटाने की कोशिश करें अन्यथा दोपहर के बाद परिस्थितयां आपके विपरीत जा सकती हैं। पड़ोसियों के साथ आज किसी बात को लेकर मतभेद होने की सम्भावना है।
उपाय- कानों में सोना धारण करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज पारिवारिक मुद्दों को लेकर किसी बाहरी व्यक्ति का दखल परिवार के सदस्यों के बीच गलतफहमी या मतभेद पैदा कर सकता है, इसलिए सतर्क रहकर परिस्थितियों पर नज़र बनाए रखना आवश्यक होगा। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
उपाय- उड़द की दाल जल में प्रवाहित करें।

लव राशिफल 20 नवंबर- होठों पे बस तेरा नाम है, तुझे चाहना मेरा काम है

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज पारिवारिक मुद्दे को लेकर घर के किसी अनुभवी व्यक्ति से चर्चा करेंगे। व्यवसाय से जुड़ी किसी योजना को क्रियान्वित करने का प्रयास करेंगे। कारोबार में आज कोई मशीनरी के ख़राब होने से प्रोडक्शन प्रभावित हो सकती है।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News