आज का राशिफल 15 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 02:19 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए केवल व्यक्तिगत उन्नति का नहीं, बल्कि पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर भी एक नए प्रकार की पहचान बनाने का अवसर लेकर आया है। पारिवारिक दायित्वों और जिम्मेदारियों में वृद्धि हो सकती है परन्तु आप उनको निष्ठा, समर्पण और धैर्य के साथ निभाने में सक्षम रहेंगे।
उपाय- रामचरितमानस का पाठ करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज कुछ बाहरी प्रभावों के कारण मन में किसी प्रकार की निराशा, असुरक्षा या नकारात्मक विचार उत्पन्न हो सकते हैं। ऐसे समय में आपको भावनात्मक निर्णय लेने से बचने की सलाह दी जाती है। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज से परिवार में आपकी भूमिका पहले की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण होती दिखेगी और घर के अन्य सदस्य आपके निर्णयों और सुझावों पर भरोसा जताएँगे। घर के बड़ों का स्नेह और आशीवाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- घर में पीतल के बर्तन का उपयोग करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से जुड़े संपर्कों के कारण आपको व्यवसाय में नई दिशा और कुछ अच्छे अवसर मिलने में सहायता प्राप्त हो सकती है। आज किसी रुके हुए कार्य को गति देने में आपके दिन का अधिकांश समय निकल जाएगा।
उपाय- धर्म स्थान में सेवा करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आपके लिए यह आवश्यक है कि आज आप सामाजिक रूप से सक्रिय रहें। नए व्यक्तियों से मिलने जुलने से न केवल आप अपने अन्दर नयी ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे, बल्कि उनसे अप्रत्याशित सहयोग मिलने की सम्भावना है है।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में किसी विपरीत स्थिति में धैर्य और संयम आपकी सबसे बड़ी शक्ति साबित होगी। आज अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। सम्भव है कि कोई व्यक्ति आपकी सरलता या विश्वास का अनुचित लाभ उठाने का प्रयास करें।
उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगायें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से बातचीत के दौरान विवेक और सीमितता बनाए रखें तथा परिस्थितियों को समझकर ही अपने विचार व्यक्त करें। आज घर में बड़े सदस्यों की भूमिका केवल औपचारिक उपस्थिति तक सीमित नहीं रहेगी। उन्हें एक ऐसे मार्गदर्शक के रूप में देखा जाएगा, जो घर के वातावरण में संतुलन, समझ और स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उपाय- सोना धारण करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। परिवार से जुड़े कई निर्णयों में आपकी सहभागिता आवश्यक मानी जाएगी। व्यावसायिक क्षेत्र में समय अनुकूलता की ओर अग्रसर होगा। अपने लक्ष्यों को पाने के लिए पहले किए गए प्रयास आज फल देने लगेंगे।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यवसाय में साझेदार के साथ आपकी परिपक्वता किसी भी प्रकार की गलतफहमी को कम करने में मदद करेगी। पारिवारिक और व्यवसायिक माहौल आपके अनुकूल रहेगा। अविवाहित व्यक्तियों के जीवन में प्रेम संबंध दस्तक देगा।
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें।

 आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa