आज का राशिफल 14 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 01:25 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए एक नई शुरुआत का द्वार खोलेगा। लंबे समय से मन में जो असंतोष का भाव बना हुआ था, वह आज से धीरे धीरे कम होने लगेगा। आप अपने अनुभव से विपरीत चल रही परिस्थितियों को अपने पक्ष में लाने लगेंगे।
उपाय- सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज किसी अनुभवी व्यक्ति से मिले के बाद युवाओं के विचारों में स्पष्टता बढ़ेगी और अपने लक्ष्यों को लेकर आशावादी होते दिखाई देंगे। कार्यक्षेत्र में आप अपनी योग्यता की पहचान करेंगे, जिससे निर्णय लेने की क्षमता पहले से अधिक संतुलित होगी।
उपाय- सफेद चीजों का दान करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज कामकाज से संबंधित नए अवसर सामने आयेंगे। जहाँ पहले परिस्थितियाँ बाधा उत्पन्न कर रही थीं, अब वहीं से समाधान की राहें खुलने लगेंगी। आपके निरंतर प्रयासों का फल आज से आपको मिलने लगेगा।
उपाय- पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यवसाय के विभिन्न मोर्चों पर जो परिस्थितियाँ अब तक ठहराव की स्थिति में थीं, उनमें धीरे-धीरे सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देने लगेंगे। कार्यक्षेत्र में जिन व्यक्तियों ने अब तक आप के परिश्रम और क्षमता को महत्व नहीं दिया था, वे भी धीरे-धीरे आपके कौशल और योगदान को स्वीकार करने लगेंगे।
उपाय- माता की सेवा करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। युवा आज अपनी क्षमताओं को सही अवसरों के साथ जोड़ना सीख रहे हैं। यह संयोजन उनको न केवल अच्छे परिणाम दिलाएगा, बल्कि आत्मविश्वास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। व्यापार में कुछ नए अवसर मिलने की सम्भावना रही है।
उपाय- मां दुर्गा को इलायची चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यवसाय में साझेदार के साथ चल रही गलतफहमियों को आपसी बातचीत कर के निपटाने की कोशिश करेंगे। पति पत्नी के बीच आपसी समझ बढ़ने से रिश्तों में मजबूती आएगी। शाम को परिवार के साथ किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का अवसर मिलेगा।
उपाय- कपूर की टिक्की जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ने से आपको यह मालूम चलेगा कि असली सुख बाहरी उपलब्धियों में नहीं है बल्कि भीतर की शांति में है। आप बेफ़िज़ूल चिंताओं, अनावश्यक नकारात्मक लोगों से दूरी बनाना शुरू कर देंगे।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ दिनों से चल रहे मानसिक तनाव में कमी आने से शरीर की थकान घटेगी और आपकी ऊर्जा वापस लौटने लगेगी। यदि कोई पुराना रोग आपको परेशान कर रहा है तो आज उस में धीरे-धीरे सुधार दिखाई देने लगेगा।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आप का दूसरों के प्रति अधिक संवेदनशील होना आपके लिए नुकसान का कारण बन सकता है। आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आएगा। पुराने किये गए निवेश से आज लाभ मिलने लगेगा। खर्चों पर नियंत्रण रहेगा और आप बचत की आवश्यकता को अधिक गंभीरता से समझेंगे।
उपाय- बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
