आज का राशिफल 9 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 12:44 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज आपका परिश्रम और लगन कार्यक्षेत्र में आपको अपेक्षित सफलता दिलवाएंगे। जिन लक्ष्यों को पाने की आप कोशिश कर रहे हैं, उनके मार्ग में बाधाएं आ सकती हैं परन्तु शाम तक परिस्थितियां आपके पक्ष में आती दिखाई देंगी।
उपाय- घर की पूर्व दिशा को साफ-सुथरा रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। अपनी मेहनत से आज कुछ अधूरे काम पूरा करने में सफलता मिलेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। युवा वर्ग आज आत्मचिंतन करके अपने जीवन के असली मूल्यों को समझने की कोशिश करेंगे।
उपाय- सफेद चीजों का दान करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन शुभ रहेगा। संतान के भविष्य को लेकर किसी पॉलिसी में निवेश की योजना बनाएंगे। सोच-समझ कर लंबे समय के लिए की गई आर्थिक योजनाएं भविष्य में स्थिरता और सुरक्षा प्रदान करेंगी। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- आज गुड़ और चने की दाल का दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। निजी मामलों को लेकर थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है। व्यवसाय को लेकर किसी छोटे से मुद्दे को नजरअंदाज करने से बड़ा नुकसान होने की सम्भावना है। परिवार के साथ व्यवहार में संयम और धैर्य रखें। विदेश में रहने वाले किसी मित्र से बहुत दिनों बात फ़ोन के माध्यम से बातचीत करेंगे।
उपाय- गंगा जल से स्नान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह संबंधी शुभ समाचार मिलने की उम्मीद है। वहीं विवाहित लोगों के लिए दांपत्य जीवन में सामंजस्य और प्रेम बना रहेगा और साथ ही एक-दूसरे के प्रति समझ और सहयोग बढ़ेगा।
उपाय- इलायची का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। पिछले कुछ समय से आपके अटके व्यावसायिक काम जिन में बार-बार रुकावटें आ रही थी, उनमें आज से धीरे-धीरे सुधार दिखने लगेगा। आज कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों से मुलाकात होगी, जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित होगी।
उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। युवा वर्ग आप अपने निजी कामों के प्रति पहले से ज्यादा जिम्मेदार और गंभीर दिखाई देंगे। घर के बड़े आध्यात्मिकता और धार्मिक गतिविधियों में दिन का अधिकांश समय व्यतीत करेंगे। किसी परेशानी में घर के बड़ों का साथ मिलने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कामकाज और व्यस्त दिनचर्या के बावजूद, परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। खर्चों में थोड़ी वृद्धि हो सकती है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आर्थिक मामलों में सोच-समझ कर ही कोई कदम उठायें।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज कुछ महत्वपूर्ण काम आपकी उम्मीद के अनुसार पूरे नहीं होंगे, जिससे मन में हल्की निराशा हो सकती है। व्यावसायिक मामलों में आज किसी पर भी आंखें मूंद कर भरोसा न करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ेगा। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज कोई अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है।
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
