आज का राशिफल 8 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 01:00 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ नयी चुनौतियों का समाना करना पड़ेगा। पिता के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं। आज आपका ध्यान परिवार और घरेलू मामलों पर केंद्रित रहेगा। बच्चों का स्वास्थ्य और व्यवहार संतोषजनक रहेगा।
उपाय- रविवार के दिन नमक रहित भोजन करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। किसी महत्त्वपूर्ण निर्णय में आप माता की राय अवश्य लें, इससे घर का वातावरण सौहार्दपूर्ण और शांत बना रहेगा। नौकरी कर रहे व्यक्तियों को सैलरी के साथ प्रोत्साहन राशि या बोनस मिलने की संभावना है।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। घर के बड़ों का आशीर्वाद आप को मिलेगा, जिससे आपकी निर्णय लेने की क्षमता सशक्त होगी और आप व्यवसाय में किसी भी दुविधा से बाहर निकल पाएंगे। आज आपका ध्यान मुख्य रूप से परिवार और घरेलू जिम्मेदारियों पर केंद्रित रहेगा।
उपाय- बेसन के लड्डू बांटें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों के लिए आज का अच्छे अवसर देने वाला रहेगा, जिनसे आने वाले समय में व्यवसाय का विस्तार करने में भी मदद मिलेगी। आज कारोबार में आपको बड़े ऑर्डर मिलने की संभावना है।
उपाय- गले में चांदी धारण करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। किसी उच्च अधिकारी की मदद से आपके काम में बढ़ोत्तरी होगी। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे और वे आपको कोई नई ज़िम्मेदारियां दे सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों के लिए समय अनुकूल रहेगा।
उपाय- तुलसी के पौधे की सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। घरेलू जीवन में सुख-शांति और प्रेम का वातावरण रहेगा। जीवनसाथी के साथ आज अच्छा समय व्यतीत करने से भावनात्मक रूप से संतुष्टि महसूस करेंगे। रुके सरकारी कामों को पूरा करने में आज सफलता मिलेगी।
उपाय- लक्ष्मी माता के सामने देसी घी का दीपक जलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। विद्यार्थी किसी नई पुस्तक को पढ़ने में रुचि लेंगे, जिससे उनका मानसिक विकास होगा। पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं में आज सुधार दिखाई देगा। विवाहित दंपतियों को संतान से संबंधित अच्छी खबर मिलेगी।
उपाय- काले तिल दूध में मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। घर की मरम्मत, सजावट या सुधार के लिए धन व्यय करेंगे। कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल बना रहेगा। व्यवसाय में साझेदार के साथ चल रहा कोई पुराना विवाद आज सुलझता दिखाई देगा।
उपाय- चौमुखी दिए में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। पड़ोस में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। आज किसी मित्र से कोई बड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना है। व्यापारिक निर्णयों में जल्दबाजी से बचना बेहतर रहेगा, क्योंकि गलत निर्णय का असर आगे चलकर आपके करियर पर भी पड़ सकता है।
उपाय- बूंदी का प्रसाद हनुमान जी को अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
