आज का राशिफल 22 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 06:47 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। घर का माहौल खुशनुमा रहेगा और सभी सदस्य आपस में एक दूसरे का सहयोग करेंगे। संतान की उच्च शिक्षा अथवा करियर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण कामों में आपकी व्यस्तता बढ़ सकती है, इन सभी मामलों में आपको संतोषजनक परिणाम मिलेंगे।
उपाय- लाल रंग के फूल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। घर के बड़ों के आशीर्वाद और सलाह से व्यापार में चल रही विपरीत परिस्थिति पर नियंत्रण रख पाने में आप सफल रहेंगे। आपके मधुर और संतुलित स्वभाव के कारण परिवार और कार्यक्षेत्र दोनों जगह सकारात्मक माहौल बना रहेगा। लोग आपके विचारों और सलाह का सम्मान करेंगे।
उपाय- माता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार में साझेदार से बातचीत करते समय विशेष सतर्कता बरतनी होगी। किसी छोटी सी बात को लेकर गलतफहमी या बहस की स्थिति बन सकती है, इसलिए अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें और धैर्य बनाए रखें।
उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज आपकी संवाद क्षमता और बोलचाल का तरीका इतना प्रभावशाली रहेगा कि आप अपने उलझे हुए मामलों को आसानी से सुलझा पाने में सक्षम रहेंगे। पड़ोस में किसी तनावपूर्ण स्थिति में आप मध्यस्थ बनकर समाधान निकालने में सफल रहेंगे।
उपाय- बेईमानी और गलत कामों से दूर रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। युगल प्रेमियों के लिए आज का दिन खास और शुभ रहने वाला है। परिवार के सदस्यों की ओर से आपके रिश्ते को स्वीकृति और समर्थन मिलेगा। खानपान में आज संयम बरतना जरूरी है, अन्यथा पाचन से जुड़ी कोई हल्की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज घर से जुड़ी सुख-सुविधाओं के कामों में खर्चों की अधिकता रहेगी, जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें और आर्थिक योजनाओं पर सोच-समझकर आगे बढ़े।
उपाय- गाय का घी मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज सामाजिक गतिविधियों में आपका विषय योगदान रहेगा। नकारात्मक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों से आज दूरी बना कर रखें अन्यथा ऐसे लोग आपके मन की शांति भंग करके अनावश्यक तनाव पैदा कर सकते हैं। उनके प्रभाव में आने से आपके महत्वपूर्ण निर्णयों पर भी असर पड़ सकता है।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज आर्थिक मामलों में लेन-देन के दौरान पारदर्शिता बनाए रखना आपके लिए बेहद जरूरी होगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनदेखी आगे चलकर समस्या खड़ी कर सकती है। सकारात्मक व्यक्तियों का सानिध्य आपके लिए लाभदायक रहेगा।
उपाय- आलस्य से बचें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यवसाय के क्षेत्र में आज का दिन आपके लिए ठोस और महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए बहुत अनुकूल रहेगा। जो योजनाएं अब तक रुकी हुई थीं, उन पर आगे बढ़ने के कुछ नए अवसर मिल सकते हैं। नए निवेश से जुड़े फैसले आपको आने वाले समय में बड़ा लाभ दे सकते हैं।
उपाय- हनुमान जी को गुड़ और चूरमे का भोग लगाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
