आज का राशिफल 15 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 06:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। विद्यार्थी अपने करियर से जुड़े फैसलों पर गंभीरता से विचार करेंगे। व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नए विकल्प मिलेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज सफलता मिलने की उम्मीद है।
उपाय- गुड़ खाकर घर से बाहर निकलें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। जीवनसाथी के साथ आज किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ चल रहे तनाव में कमी महसूस करेंगे लेकिन पूरी तरह सामंजस्य बनने में थोड़ा समय लग सकता है।
उपाय- मंदिर में चावल दान करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज युवाओं को अपने लक्ष्यों को लेकर स्पष्टता आएगी, जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए कुछ नए अवसर सामने आएंगे,  जिन्हें आप समझदारी और उत्साह के साथ अपनाने में सफल रहेंगे।
उपाय- पीले रंग के वस्त्र धारण करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में लगातार प्रयासों के बावजूद, ऐसा महसूस होगा कि आपकी मेहनत बेअसर साबित हो रही है, सहकर्मी आपकी क्षमताओं पर सवाल उठा सकते हैं। बड़ों का मार्गदर्शन आपको ऐसी स्थिति से बाहर निकलने में मदद करेगा।
उपाय- नारियल जल में प्रवाहित करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यों में जल्दबाज़ी करने के बजाय योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ने से अनावश्यक तनाव से दूर रहेंगे। जोखिम भरे कार्यों को कुछ समय के लिए स्थगित करना आपके हित में रहेगा। आज आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है।
उपाय- पानी वाला हरा नारियल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यक्तिगत जीवन में आप अधिक संवेदनशील रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके लिए आज का दिन प्रगति और मान-सम्मान दिलवाने वाला रहेगा। वरिष्ठ अधिकारी आपके प्रयासों को सराहेंगे और पहले की तुलना में आप पर अधिक भरोसा दिखायेंगे।
उपाय- मंदिर में दही दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। बच्चों की शिक्षा अथवा करियर से जुड़ी कुछ नई सूचनाएं प्राप्त हो सकती हैं। परिवार के सदस्य उनके भविष्य से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों पर विचार करेंगे। घुटनों अथवा पीठ का दर्द आज आपको परेशान करेगा।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा, आज किसी बड़ी डील को फाइनल करेंगे। पैसों का लेन-देन आज सोच समझकर करें। यदि किसी को उधार देना पड़े, तो पहले यह सुनिश्चित करें कि उधार राशि समय पर वापस मिल जाए।
उपाय- घर में जंग लगा हथियार न रखें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यापार में साझेदार के साथ किसी भी प्रकार की गलतफहमी से बचने के लिए धैर्य और संवाद आवश्यक होंगे। आर्थिक मुद्दों की बात करें तो निवेश करते समय पहले बाज़ार की स्थिति और जोखिम कारकों का गहराई से मूल्यांकन करना लाभकारी रहेगा।
उपाय- सात्विक भोजन करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News