आज का राशिफल 26 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 03:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। घरवालों का सहयोग रहेगा परंतु किसी पुराने विवाद के फिर से सामने आने से मानसिक दबाव बढ़ सकता है। नौकरी या व्यवसाय में आपको आपके परिश्रम से सफलता मिलेगी, जिनको देखकर आपके विपक्षी दंग रह जाएंगे।
उपाय- राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। संतान पक्ष को लेकर कोई नई उलझन सामने आ सकती है। आज आपको अपने क्रोध और आवेश पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। किसी भी निर्णय को भावुकता में आकर न लें, अन्यथा बात बिगड़ सकती है।
उपाय- सफेद चीजों का दान करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। परिवार में किसी सदस्य की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। व्यवसाय में चल रही परेशानियों का सामना करने के लिए संयम और धैर्य ही आपका सबसे बड़ा हथियार साबित होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा।
उपाय- चने की दाल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में रुचि के बढ़ने से आपकी मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। कार्यक्षेत्र में आपके अंदर छुपी प्रतिभा निखर कर सामने आएंगे, जिनकी अधिकारीगण प्रशंसा करेंगे। सरकारी कामों में कुछ विघ्न आ सकते हैं।
उपाय- सफ़ेद चन्दन का तिलक लगायें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में लंबित कार्य पूरे होंगे और आपके प्रयासों की सराहना होगी। ध्यान रखें कि अपने व्यक्तिगत द्वेष को व्यावसायिक मुद्दों से दूर रखें। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को परीक्षा का अतिरिक्त दबाव महसूस होगा।
उपाय- पानी वाला हरा नारियल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यापार में आपके विरोधी अप्रत्याशित रूप से आपके कामों में अड़चल डालने की कोशिश कर सकते हैं। नकारात्मक विचार आपके लिए उलझन पैदा कर सकते हैं इसलिए सकारात्मक व्यक्तियों के सानिध्य में रहें।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर खास ध्यान देने की ज़रूरत होगी। व्यापार से जुड़े व्यक्तियों को आज अपने प्रतिस्पर्धियों से कड़ी टक्कर मिलेगी इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही महंगी पड़ सकती है।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आय के नए स्रोत बनेंगे परन्तु खर्चों में कमी नहीं आएगी। आपको सलाह दी जाती है कि आय और व्यय के बीच संतुलन बना कर रखें। आज का दिन प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए लाभदायक रहेगा, उनकी कोई पुरानी डील फाइनल होने की संभावना है।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज गुस्से में आकर बोले गए गलत शब्द आपके पुराने रिश्तों को बिगाड़ सकते हैं, इसलिए हर स्थिति में संयम और धैर्य बनाये रखना ही आपके लिए फायदेमंद रहेगा। बदलते मौसम के कारण खांसी-जुकाम या बुखार जैसी बीमारी आपको परेशान कर सकती है।
उपाय- लाल चंदन का तिलक लगायें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in