आज का राशिफल 10 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। युवाओं को व्यर्थ की बातों में अपना ध्यान लगाने से बचने की सलाह दी जाती है, अन्यथा बेकार का तनाव बढ़ सकता है और आपके बनते कामों में रूकावट आने की आशंका बढ़ेगी। नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी न होने दें।
उपाय- लाल रंग के फूल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। घरेलू गतिविधियों में अनावश्यक खर्च अधिक होंगे, जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आज काम की व्यस्तता बनी रहेगी। आपके सरल स्वभाव के कारण कार्यक्षेत्र में आप पर ज़रूरत से ज्यादा जिम्मेदारी आ सकती हैं।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आई चुनौतियों का सामना करने के लिए आप दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय अपनी कार्य क्षमता और योग्यता पर भरोसा करेंगे, जिससे परिस्थितियां आपके पक्ष में आती दिखाई देगी। आज शुरू किये गए सभी कामों में सफलता मिलने की संभावनाएं मजबूत रहेगी।
उपाय- पूर्वजों की बनाई परंपराओं का पालन करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। किसी पुराने अटके हुए काम को पूरा करने में इंटरनेट अथवा सोशल मीडिया से मदद लेंगे। कभी कभी शुरुआती असफलता हमको परेशान कर देती है लेकिन इस समय धैर्य और समझदारी से काम करने पर स्थिति आपके अनुकूल बन सकती है।
उपाय- हाथी का खिलौना घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। पड़ोसियों के साथ छोटी सी बात पर वाद- विवाद होने की संभावना है। सामाजिक स्तर पर आपको अपने व्यवहार में सरलता बनाए रखने की जरुरत है। प्रॉपर्टी की डील फाइनल करते समय दस्तवेज़ों को ध्यान से जांचकर ही आगे बढ़ें।
उपाय- मां दुर्गा को इलायची चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। घर और कार्यक्षेत्र दोनों जगह का वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। आज धन से जुड़े कुछ नए स्रोत मिलने की सम्भावना है, जिससे आपकी बचत बढ़ेगी। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ तालमेल बना रहेगा।
उपाय- चने की दाल गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। परिजनों से बातचीत करते समय सहजता और विनम्रता बनाए रखें, इससे रिश्ते बेहतर होंगे। पारिवारिक मामलों में संतुलन बनाकर चलें। सामाजिक आयोजनों में व्यस्तता के कारण संतान का पढ़ाई पर ध्यान थोड़ी देर के लिए बंट सकता है लेकिन सही मार्गदर्शन से वह दोबारा पढ़ाई पर केंद्रित हो जायेगा।
उपाय- तिल का तेल दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। पैतृक व्यवसाय से जुड़ा कोई बड़ा ऑर्डर आज मिलने की उम्मीद है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों को कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। घर की साज-सज्जा में धन व्यय करेंगे।
उपाय- रात में गुड़ का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज कुछ बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में चल रहा तनाव किसी करीबी की सलाह से दूर होता नज़र आएगा। शाम को किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
उपाय- बूंदी का प्रसाद हनुमान जी को अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in