आज का राशिफल 9 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आप उत्साह और आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। आप कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेंगे और नई जिम्मेदारियों को सफलता से निभाएंगे। परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बना रहेगा और प्रियजनों का सहयोग हर कदम पर मिलेगा।
उपाय- भूरी चींटियों को आटा दें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए कुछ सुखद अनुभव लेकर आएगा। घरेलू जीवन में शांति और संतुलन बना रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्यक्षेत्र में प्रगति के अवसर प्राप्त होने की सम्भावना है। दांपत्य जीवन में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज युवाओं को उनके करियर से सम्बंधित कुछ नए अवसर मिलने की सम्भावना है। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को मनचाही नौकरी प्राप्त होगी। व्यापारियों को मेहनत मुताबिक लाभ मिलेगा।
उपाय- हल्दी का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आपका सकारात्मक व्यवहार परिजनों के साथ रिश्तों को मजबूत करेगा। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों का साथ मिलेगा और लंबित कामों को पूरा करने में आपके प्रयास सफल होंगे। धार्मिक कार्यों में भाग लेने से मानसिक शांति और संतोष प्राप्त होगा।
उपाय- जौ दूध में धोकर जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज आपको अपनी मेहनत से कार्यक्षेत्र में उन्नति मिलेगी। सामाजिक दायरा बढ़ेगा और परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। खुद को स्वस्थ रखने के लिए आज से आप हल्की-फुल्की कसरत शुरू करेंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा और परिवार में आनंदमय वातावरण रहेगा।
उपाय- इलायची का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उपलब्धियों से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके निर्णय लाभकारी सिद्ध होंगे, जिस कारण अधिकारियों से सराहना मिलेगी। दांपत्य जीवन मधुर रहेगा और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में आज से सुधार देखने को मिलेगा।
उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगायें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। रचनात्मक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। व्यवसाय में विरोधी, आपके सामने शांत रहेंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों को नए अवसर प्राप्त होंगे और परिवार में आपसी सामंजस्य बना रहेगा। कारोबार में कुछ उतार-चढ़ाव सामने आ सकते हैं लेकिन निश्चिन्त रहें ये स्थिति अस्थायी रहेगी।
उपाय- किसी की बुराई न करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। दाम्पत्य जीवन में छोटे-मोटे टकराव परिवार के माहौल को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए खुद में संयम और संतुलन बनाए रखने की आवश्यक है। साझेदारी में चल रहे कारोबार की गति आज थोड़ी धीमी रहेगी परन्तु समय के साथ हालात में सुधार हो जायेगा।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। नई नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को आज मनचाही नौकरी मिलने की संभावना है। परिजनों के साथ बातचीत के दौरान अहंकार को अपने व्यवहार में हावी न होने दें। कारोबार की किसी डील को पूरा करने के लिए बैंक से लोन लेना पड़ेगा।
उपाय- भाइयों का ध्यान रखें और उनके साथ अच्छे संबंध रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in