आज का राशिफल 7 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 07:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी सफलता से कुछ सहकर्मी ईर्ष्या की भावना रख सकते हैं, जिसके कारण आपके खिलाफ अफवाह फैलाने की कोशिश करेंगे, ऐसे में आपका सतर्क और विवेकपूर्ण स्वभाव आपके बहुत काम आने वाला है।
उपाय- रविवार के दिन नमक रहित भोजन करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज कुछ नयी चुनातियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में सोच मुताबिक परिणाम न मिलने से मन उदास होगा। अपने निजी कामों को किसी के साथ साझा करने से बचें, अन्यथा वे सार्वजनिक हो सकते हैं।
उपाय- सफेद चीजों का दान करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। पति पत्नी के बीच किसी बात पर आपसी मतभेद होगा, जिसको बढ़ने नहीं देना चाहिए। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को किसी ऑफिसियल यात्रा पर जाना पड़ेगा, जो उनके लिए फायदेमंद साबित होगी।
उपाय- पूर्वजों की बनाई परंपराओं का पालन करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार में साझेदार के साथ गलतफहमी की वजह से दूरी आ सकती है, आपको सलाह दी जाती है कि खुलकर बातचीत करें और गलतफहमियों को तुरंत दूर करने का प्रयास करें। विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से ध्यान हटाकर पढ़ाई की तरफ ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।
उपाय- हाथी का खिलौना घर में न रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में नयी डील को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों को किसी नए प्रोजेक्ट में शुरूआती असफलता के बाद पुनः प्रयासों से सफलता मिलेगी। काम की अधिकता के कारण मांसपेशियों में खिंचाव महसूस करेंगे।
उपाय- गुड़-चने का प्रसाद बाटें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। नौकरी कर रहे व्यक्तियों को किसी भी तरह के दबाव में न आकर अपने सिद्धांतों से समझौता न करने की सलाह दी जाती है।  जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें। घर के बड़े धार्मिक गतिविधियों में दिन का अधिकांश समय व्यतीत करेंगे।
उपाय- उबले आलू सफ़ेद गाय को खिलाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आपका सकारात्मक स्वभाव से आपके व्यक्तित्व में निखार लायेगा। किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे कार्यक्षेत्र में चल रही अपनी सभी समस्याओं का हल मिलेगा और आपकी निर्णय लेने की क्षमता में भी वृद्धि होगी।
उपाय- काले तिल का दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, क्योंकि गिरने या चोट लगने की आशंका बन रही है। दूसरों के मामलों में न पड़ें और बिना मांगे किसी को सलाह न दें, अन्यथा खुद के लिए कोई मुसीबत खड़ी लेंगे। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरूरत है।
पाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज खुद के अंदर आत्मविश्वास की थोड़ी कमी महसूस कर सकते हैं। मित्रों और भाइयों के सकारात्मक विचारों के माध्यम से आप अपनी निर्णय लेने की क्षमता को और अधिक विवेकी करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- बूंदी का प्रसाद हनुमान जी को अर्पित करें।

 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News