आज का राशिफल 6 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 02:54 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति के चलते आपको कोई महत्वपूर्ण और जटिल काम संभालने को मिलेगा। आज किसी को पैसा उधार देने के संबंध में सोच-समझ कर निर्णय लें क्योंकि धन वापसी की संभावना कमज़ोर दिखाई पड़ती है।
उपाय- गुड़ खा कर घर से बाहर निकलें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आर्थिक मामलों को लेकर आज विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है। माता के साथ आज आपके वैचारिक मतभेद होने की संभावना है। आज बातचीत के दौरान संयम बरतने और बहसबाज़ी से बचना उचित रहेगा।
उपाय- शिवलिंग पर प्रत्येक सोमवार पंचामृत का जल चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज किसी धार्मिक संस्था को आर्थिक रूप से सहयोग करेंगे, जिससे आपको आध्यात्मिक शांति प्राप्त होगी। व्यवसाय के क्षेत्र में सोशल मीडिया से अपना प्रचार करने से लाभ मिलेगा। नौकरी में बदलाव करने का विचार मन में घर बना सकता है।
उपाय- बेसन के हलवे का सेवन करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज आपको अपने व्यावसायिक संपर्कों की मदद से कोई बड़ी डील मिल सकती है। दूसरों से सम्मान प्राप्त करने के लिए आपको पहले दूसरों का सम्मान करना होगा। यह सिद्धांत आज के दिन विशेष रूप से प्रासंगिक साबित होगा।
उपाय- सिर ढक कर रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है, जहां सफलता के अवसरों के साथ साथ कुछ नयी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ेगा। संतुलित आहार का सेवन करें अन्यथा पेट सम्बन्धी समस्या का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- इलायची का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। पारिवारिक जीवन आज सुखद और खुशनुमा रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनेगा। जीवनसाथी को आज कोई कीमती उपहार देंगे। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का प्रस्ताव आएगा।
उपाय- मंदिर में दही दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कारोबार में आपको अपनी कार्यनीतियों में बदलाव लाने की आवश्यकता है, जिससे भविष्य में आपको बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। किसी परिजन की नाराज़गी को दूर करने के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- तिल का तेल दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। साझेदारी वाले व्यवसाय में सभी काम सामान्य रूप से चलते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी छुपी प्रतिभा खुलकर अधिकारियों के सामने आएगी। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा, परन्तु संतान का बदलता स्वभाव आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है।
उपाय- रात में गुड़ का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। युवा वर्ग को खेलकूद के क्षेत्र में कोई विशेष उपलब्धि मिल सकती है। रुका पैसा आज वापिस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। व्यापार में सामने आने वाले प्रतिद्वंदी परास्त होंगे और आपके सभी काम सफलतापूर्वक संपन्न होंगे।
उपाय- लाल चंदन का तिलक लगायें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in