आज का राशिफल 4 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 07:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कारोबार में काम करते समय होने वाली छोटी-छोटी गलतियों को सुधारने की कोशिश करें अन्यथा आपके काम समय पर पूरा नहीं हो पाएंगे, जिससे व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी छवि भी ख़राब हो सकती है।
उपाय- सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल अर्पित करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें वर्ना बड़ा नुकसान होने की आशंका बनती है। परिवार के सदस्यों के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहा मामला आज आपसी सहमति से सुलझाने की आपकी कोशिश सफल रहेगी।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आर्थिक मामलों को लेकर थोड़ा सावधान रहने की ज़रूरत है। परिवार के सदस्यों के साथ शाम को अच्छा समय व्यतीत करने से आपसी समझ बढ़ेगी और संबधों में भी मजबूती आएगी। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- चने की दाल जल में प्रवाहित करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। घर के किसी सदस्य के विवाह को लेकर नई योजना बनाएंगे। पारिवारिक जीवन में चल रही अव्यवस्था आज आपसी विचार-विमर्श और बातचीत करके दूर करने में सफल रहेंगे। युवाओं को व्यर्थ की गतिविधियों में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। घर के बड़ों से बातचीत करते समय वाणी पर संयम रखें। शारीरिक रूप से आज का दिन थोड़ा कष्टदायक रहेगा। कंधों में दर्द की समस्या बढ़ेगी, इसलिए भारी सामान उठाते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज आप खुद में एक नई ऊर्जा और उत्साह का अनुभव करेंगे, जो आपको हर काम में ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा। आज भाइयों के साथ किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का विचार बना रहे हैं तो विचार पर तुरंत काम शुरू कर दें, भविष्य में लाभ मिलेगा।
उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मी हर काम में आपका पूरा सहयोग देंगे। जिससे आपके अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में आसानी होगी परन्तु ध्यान रहे कि उच्च अधिकारियों के साथ किसी भी प्रकार की संवादहीनता न आने दें।
उपाय- काले तिल दूध में मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले उस निर्णय को लेकर पूरी तरह से सोच-विचार अवश्य करें। स्वास्थ्य के मामले में यदि किसी बीमारी से परेशान हैं तो आज आपको उस से आराम मिलना शुरू होगा।
उपाय- शमी के पौधे की सेवा करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यापार में मुश्किल परिस्थितियों का असर आप पर बना रहेगा इसलिए बेहतर होगा की आप नई रणनीति अपनाएं और किसी अनुभवी की सलाह का पालन करें। आज धार्मिक स्थान पर समय बिताने से मानसिक शांति का अनुभव करेंगे।
उपाय- मसूर की दाल जल में प्रवाहित करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News