आज का राशिफल 3 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 02:18 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पति-पत्नी आपसी सहमति से घर की किसी समस्या का हल निकालने में सक्षम रहेंगे। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, परन्तु शाम को बच्चों के साथ समय बिताने से आपकी दिनभर की थकावट दूर हो जाएगी। पिता के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय को लेकर चर्चा करेंगे।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके व्यापार का विस्तार करने में आपका सहायक बनेगा। रुका पैसा आज वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को परीक्षा से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।
उपाय- मंदिर में चावल दान करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। परिवार के सदस्यों को पैतृक संपत्ति से संबंधित कोई लाभ प्राप्त होगा। कारोबार के सिलसिले में किसी अनुभवी व्यक्ति से चर्चा होगी, जिस के सकारात्मक परिणाम आपको मिलेंगे। व्यावसायिक स्थिति सामान्य रहेगी। घर के बड़ों का स्नेह और आशीर्वाद आपको मिलेगा।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। मीडिया और इंटरनेट से जुड़े कामों में सफलता मिलेगी। युवाओं को सलाह दी जाती है कि जल्दी सफलता पाने के चक्कर में किसी गैर कानूनी काम में शामिल होने से बचें। विदेश में पढ़ाई को इच्छुक युवाओं को आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।
उपाय- रसोई में बैठ कर भोजन करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज काम की व्यस्तता के कारण घर पर ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे। परिवार के सभी सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य से घर का माहौल सुखद बना रहेगा, जिससे घर की व्यवस्था उचित रहेगी। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें।
उपाय- छोटी कन्याओं को भोजन करवा कर उनका आशीर्वाद लें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। मशीनरी से जुड़े व्यवसाय में नुकसान की स्थिति बन सकती है। कारोबार में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ लंबित कामों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने की आपकी कोशिश सफल रहेगी।
उपाय- मंदिर में दही दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। घर के बड़ों को समयानुसार अपने स्वभाव में लचीलापन लाने की जरुरत है, अन्यथा युवा वर्ग के साथ उनके वैचारिक मतभेद होते रहेंगे। बाहर का तला-भुना खाना खाने से एसिडिटी और पेट दर्द की शिकायत का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- काले-सफ़ेद तिल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। व्यवसाय में रिटेल की अपेक्षा थोक के कार्यों पर अधिक ध्यान देने से लाभ मिलेगा। आज आपकी मेहनत आपके रुके हुए कामों को गति प्रदान करने में कारगर साबित होगी। करियर को लेकर बनाई गयी आपकी योजनाएं सफलतापूर्वक क्रियान्वित होगी।
उपाय- कौवों को रोटी दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। यदि आप कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते हैं तो दिन अनुकूल रहेगा, हालांकि घर के अनुभवी सदस्यों से सलाह लेना एक अच्छी सोच साबित होगी। कार्यक्षेत्र में दूसरों पर ज्यादा निर्भर न रहें, बल्कि अपनी क्षमता और योग्यता पर विश्वास बनाए रखें।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in