आज का राशिफल 1 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 02:11 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। व्यावसायिक क्षेत्र में परिस्थितियां अपने अनुकूल रखने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा, परन्तु दिनभर की भागदौड़ के कारण शाम तक शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे।
उपाय- लाल रंग के फूल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज व्यापार में कुछ नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। कार्यक्षेत्र में आपका शांत स्वभाव आपके सहकर्मियों को प्रभावित करेगा। काम की व्यस्तता ज्यादा रहेगी लेकिन शाम को मेहनत के अच्छे परिणाम मिलने से मन को सुकून मिलेगा।
उपाय- सार्वजनिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यवसायिक मामलों में आपकी पकड़ अच्छी बनी रहेगी। घर के बड़ों का हर क्षेत्र में आपको सहयोग मिलेगा। अनुभवी व्यक्तियों के सम्पर्क में आने से आपको उन से कुछ नया सिखने को मिलेगा। विद्यार्थियों अपनी आगामी परीक्षा को लेकर गंभीर दिखाई देंगे।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज कारोबार में जल्दबाजी में लिया गए फैसले नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। विपरीत परिस्थिति में तनाव लेने के बजाय धैर्य रखें, नतीजे आपके पक्ष में शीघ्र ही आ जायेंगे। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज किसी धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे मिलने के बाद आपके विचारों में सकारात्मक बदलाव आएगा। अगर कोई नया काम शुरू करने का विचार बना रहे है तो पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेना लाभकारी होगा।
उपाय- इलायची का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यापार में आपके प्रतिद्वंदी आपके कामों में रूकावट खड़ी करने की कोशिश कर सकते हैं, सतर्क रहें। पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा और घर में मेहमानों के आने से माहौल उत्सव जैसा बना रहेगा। पति पत्नी के बीच प्यार भरी नोकझोंक चलती रहेगी।
उपाय-श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने में जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। युगल प्रेमी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे, जिससे उनके बीच आपसी विश्वास बढ़ेगा।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज अचानक किसी व्यापारिक यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है, परन्तु सावधान रहें यात्रा के दौरान किसी कीमती वस्तु के खोने की संभावना है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। युवा अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखने के लिए टाइम टेबल बना कर काम करना शुरू करेंगे।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यवसाय में बदलाव करने की सोच रहे है तो कुछ दिनों तक अपनी योजना को स्थगित रखें। अपनी निजी बातों को किसी अन्य के साथ साझा करने से बचें। भाई को त्वचा संबंधी किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in