आज का राशिफल 16 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 06:33 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज आप पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता देंगे। घर की भौतिक सुख-सुविधा वाली वस्तुओं को लेकर खरीदारी करेंगे। दूसरों के विवादों से दूरी बना कर रखें। घर में विवाह योग्य सदस्य के विवाह संबंधी मांगलिक कार्य की योजनाएं बनेंगी।
उपाय- सत्यनारायण भगवान की कथा सुनें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा में मनोवांछित रिजल्ट पाने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। कार्यक्षेत्र में परिश्रम के बावजूद उचित परिणाम न मिलने के कारण तनाव की स्थिति बन सकती है, इससे आपके मनोबल में भी कमी आएगी।
उपाय- चांदी के पात्र में दूध पिएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करते समय घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह को महत्व दें। व्यावसायिक गतिविधियां आपके अनुकूल चलती रहेगी। घर की व्यवस्था उचित बनाकर रखने के लिए परिवार के सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आय के अतिरिक्त स्रोत मिलेंगे परन्तु खर्चों की अधिकता बनी रहेगी, इसलिए बजट बनाकर चलना एक अच्छा कदम होगा। संतान के साथ बैठकर उनकी शिक्षा में चल रही परेशानियों का समाधान निकालेंगे, जिससे उनका आत्मबल बढ़ेगा।
उपाय- रसोई में बैठ कर भोजन करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में अधिक लाभ की उम्मीद कम है परंतु फिर भी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। घरेलू वस्तुओं के लिए आज ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे। संतान को करियर में मिली सफलता से आप खुद को गर्वित महसूस करेंगे।
उपाय- गाय को पालक खिलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यापार में लाभ के अवसर मिलेंगे। काम को लेकर छोटी यात्रा भी करनी पड़ सकती है, जिसमे आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। आपके अच्छे काम को देखते हुए अधिकारी आपकी पदोन्नति के बारे में विचार बना सकते हैं।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज आपको दैनिक कामों को पूरा करने में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ेगा। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयार कर रहे युवाओं को सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। घर के बड़ों के घुटनों अथवा जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ सकती है।
उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। धार्मिक कार्य के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में अपने अधीनस्थ सहकर्मियों से अच्छा सहयोग मिलने से सभी काम समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे। व्यापार में आप अपने प्रतिद्वंदियों पर हावी रहेंगे।
उपाय- किसी जरूरतमंद की मदद करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। काम को लेकर तनाव रहेगा परन्तु शाम को घर में छोटे बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने से सारी थकान दूर हो जाएगी। आपका शंकालु स्वभाव आपके बनते कामों में रुकावट डाल सकता है, इसलिए अपनी स्वभाव में बदलाव लाने का प्रयास करें।
उपाय- लाल रंग का कलावा धारण करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in
