आज का राशिफल 7 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 06:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। रोजगार के संबंध में आज कोई सुखद समाचार सुनने को मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी हालांकि साझेदार के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमी हो सकती है, जिसको आपस में बात करके दूर करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। धार्मिक कामों में आपकी आस्था बढ़ेगी। अटके कामों को निपटाने को लेकर पूरा समर्पित रहने से सफलता मिलेगी। व्यक्तिगत व्यस्तता के कारण कार्यक्षेत्र में ध्यान कम दे पाएंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- माता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। नए विचारों से आपकी कार्यशैली में चमक आएगी। कानूनी झमेलों से दूर रहने की कोशिश करें। घर के बड़ों की मदद से कई मुश्किल काम आसानी से हल होते दिखाई देंगे। पारिवारिक मुद्दों को लेकर मामूली बेचैनी प्रकट करेंगे।
उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। किसी विशेष मुद्दे को लेकर ससुराल पक्ष के परिजनों से विचार-विमर्श करेंगे। घर में रखा कोई कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आज ख़राब हो सकता है, जिसके ठीक न होने के कारण कुछ कामों को करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- धर्म स्थान में सेवा करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज युवाओं को अपने सपनों को साकार करने और खुद को साबित करने का पूरा मौका मिलेगा। प्रॉपर्टी से सम्बंधित अटके कामों को आज प्रगति मिलेगी। किसी की सलाह पर अमल करने से पहले ध्यान दे की कहीं यह सलाह आपको अपने लक्ष्यों से भटका तो नहीं रही है।
उपाय- इलायची का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज किसी नयी व्यावसायिक परेशानी से जूझना पड़ सकता है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने काम की क्वालिटी पर अधिक ध्यान दें। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी, जिससे घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा।
उपाय- गाय का घी मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण ओवरटाइम करना पड़ सकता है। महिलाएं आज के दिन का अधिकांश समय घर की गतिविधियों को पूरा करने में व्यतीत करेगी। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज कोई मनोवांछित प्रॉपर्टी की डील फाइनल होने से मन को सुकून मिलेगा। संतान का बदलता व्यवहार आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है। उधार दिया पैसा आज वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
उपाय- सरसों के तेल का दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। दिन की शुरुआत में व्यावसायिक गतिविधियां थोड़ी धीमी रह सकती है परन्तु आप अपनी मेहनत और परिश्रम के बल पर शाम तक अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर लेंगे। सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होगी।
उपाय- मसूर की दाल मंदिर में दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in