आज का राशिफल 6 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 12:47 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। प्रॉपर्टी संबंधित किसी नए सौदे को लेकर अपने साझेदार के साथ चर्चा करेंगे। दाम्पत्य जीवन में छोटी सी बात को लेकर नोकझोंक की स्थिति बन सकती है, आपको सलाह दी जाती है कि कुछ बातों को नजरअंदाज करना सही होगा।
उपाय- गुड़ खाकर घर से बाहर निकलें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज जल्दबाज़ी में लिए गए निर्णयों से नुकसान उठाना पड़ेगा इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आज हर काम बहुत सोच-विचार करके ही करें। ऑनलाइन विज्ञापन के माध्यम से अपने काम को बढ़ाने की कोशिश सफल रहेगी।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज यदि किसी नए काम को करने में संदेह हो तो घर के अनुभवी व्यक्ति से सलाह अवश्य लें। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए काम का बोझ बना रहेगा। अपनी समझदारी से कुछ बिगड़े कामों को बनाने में आपको सफलता मिल सकती है।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। परिवार में सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। आपको सलाह दी जाती कि किसी भी मामले मे अधिक प्रतिक्रिया देने से बचें। बढ़ता वजन आपके लिए परेशान का कारण बनेगा, बेहतर होगा की आप सुबह की सैर को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में कुछ नए परिवर्तन करने से भविष्य में आपको लाभ मिलेगा। आज कुछ नए व्यापारिक ऑर्डर मिलने से आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी परन्तु काम को तेजी से समाप्त करने का अतिरिक्त दबाव भी आप पर बना रहेगा।
उपाय- मंदिर में कपूर जलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। नौकरी करने वाले व्यक्ति अपनी आमदनी में बढ़ोतरी पाने के लिए नयी नौकरी की तलाश करेंगे, जिसमे मित्रों से सहयोग मिलेगा। महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा परन्तु घर के काम की अधिकता के चलते शारीरिक थकावट हो सकती है।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिश्री युक्त खीर खाने को दें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। अपनी कार्यकुशलता के द्वारा विपरीत परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने में सक्षम रहेंगे। भावुकता की बजाय बुद्धि से अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव करने की कोशिश करें। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को प्रतिस्पर्धा संबंधी गतिविधियों में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।
उपाय- काले तिल का दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। बच्चों की किसी परेशानी में उनका मार्गदर्शन करने से उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक गतिविधियों को लाने का प्रयास सफल रहेगा। अपरिचित व्यक्तियों के साथ आर्थिक मामलों को लेकर ज्यादा व्यावहारिक होने से बचें।
उपाय- काली उड़द की दाल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यवसाय से संबंधित कामों में रुकावट आने की संभावना है। बड़े भाई के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। व्यापारिक यात्रा से लाभ मिलेगा। परिवार के सदस्य आपस में मिलजुल कर एक-दूसरे के कामों में सहयोग करेंगे।
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in