आज का राशिफल 5 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 03:14 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। घरेलू वस्तुओं को लेकर धन खर्च करेंगे। कार्यक्षेत्र में कामकाज की अधिकता बनी रहेगी। पुराने निवेश से आज लाभ मिलने की उम्मीद है। परिवार के सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है।
उपाय- किसी से मुक्त में खाने का सामान न लें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार में बातचीत के माध्यम से अपनी किसी डील को फाइनल करवाने में सक्षम रहेंगे। विद्यार्थियों को अपने किसी कमजोरी विषय को समझने में मित्रों से सहयोग मिलेगा। अनावश्यक खर्चों की अधिकता रहेगी आपको सलाह दी जाती है कि अपना बजट बनाकर चले अन्यथा महीने के अंत में आर्थिक तंगी महसूस करेंगे।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कारोबार में आपका विरोधी पक्ष आपके लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश कर सकता है परन्तु आप आपकी बुद्धि और विवेक से सभी परेशानियों का समाधान निकालने में सक्षम रहेंगे। आज आलस्य को खुद पर हावी न होने दें।
उपाय- केले का दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कारोबार में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। व्यवसायिक संपर्कों में वृद्धि होने से कारोबार में लाभ मिलने की सम्भावना है। संतान की गतिविधियों पर नज़र रखें और ध्यान दे की वे नकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्तियों से दूरी बनाकर चलें।
उपाय- ससुराल पक्ष से संबंध मधुर रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। पारिवारिक और व्यावसायिक जीवन में संतुलन नहीं बनेगा जिस कारण परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद होने की सम्भावना है। कारोबार में मशीनरी से जुड़ी छोटी मोटी समस्या का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- गुड चने का प्रसाद बाटें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। शाम को जीवनसाथी के साथ बाहर डिनर का प्रोग्राम बन सकता है। पारिवारिक माहौल आपके अनुकूल बना रहेगा।
उपाय- लक्ष्मी नारायण मंदिर में जा कर देसी घी का दीपक जलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपके सभी काम सुचारु रूप चलते रहेंगे। सामाजिक कामों में रूचि बढ़ेगी। व्यापार को लेकर लिए गए आपके निर्णय आपको लाभ दिला सकते हैं। महिलाओं को घुटनों में दर्द की शिकायत रहेगी।
उपाय- कुत्ते को रोटी खिलाये।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। परिवार के अनुभवी व्यक्ति से किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर मिली सलाह से आपको लाभ मिलेगा। आय के साधनों में वृद्धि होगी परन्तु खर्चों पर नियंत्रण रख पाना मुश्किल होगा। धार्मिक कार्यों में आपका रुझान बढ़ने से सोच में सकारात्मकता बढ़ेगी।
उपाय- चौमुखी दिए में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। किसी नए काम को शुरू करने से पहले उसकी सभी पहलुओं पर विचार करना एक अच्छा निर्णय होगा। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। एसिडिटी की समस्या आज आपको परेशान करेगी।
उपाय- भाइयों का ध्यान रखें और उनके साथ अच्छे संबंध रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in