आज का राशिफल 4 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 06:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज व्यवसाय में आर्थिक मामलों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं। कोई भी फैसला लेने से पहले उसके सभी पहलुओं को अच्छी तरह समझने की आवश्यकता है, अन्यथा भविष्य में नुकसान उठाना पड़ेगा।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव देखने को मिल सकता है। बनते कामों में रूकावट आने से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आएगा। ऐसी स्थिति में धैर्य और संयम से काम लेने की जरूरत है। व्यवसाय में लाभ के अवसर मिलेंगे।
उपाय- मंदिर में चावल दान करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। घर में मेहमानों के आने से विद्यार्थियों को पढ़ाई में एकाग्र होने में परेशानी होगी। घर के किसी बड़े सदस्य के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा। व्यावसायिक क्षेत्र में चल रहे उतार-चढ़ाव आपको परेशान कर सकते हैं।
उपाय- पीपल के वृक्ष की सेवा करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपने लक्ष्यों को सहकर्मियों की मदद से समय से पहले प्राप्त करने से मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। ससुराल पक्ष से आज कोई उपहार मिलने की सम्भावना है। विद्यार्थी कोई नयी विदेशी भाषा सीखने की कोशिश करेंगे।
उपाय- खोटे सिक्के घर में न रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज कुछ ऐसे खर्चे सामने आयेंगे। जिन में कटौती कर पाना मुश्किल होगा, जिस कारण महीने के अंत में आर्थिक तंगी महसूस कर सकते हैं। कुछ विशेष कार्यों को पूरा करने में बड़े भाई अथवा बहन से आपको अनपेक्षित सहयोग मिलेगा।
उपाय- दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आपको अपनी किसी परेशानी से बाहर निकलने में जीवनसाथी से मदद मिलेगी। अपनी व्यावसायिक योजनाओं को किसी के साथ साझा न करें। आज किसी दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप न करें अन्यथा खुद के लिए परेशानी खड़ी कर लेंगे।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। किसी भी बड़ी समस्या को सरल और सहज तरीके से निपटाने की कोशिश करें। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। व्यवसाय में अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। घर के बड़ों की सलाह से आपकी कार्य क्षमताओं में वृद्धि होगी। आपका जल्दबाज़ी करने वाला स्वभाव आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।
उपाय- काले वस्त्र दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज कोई नया काम शुरू करने से बचें, आपको सलाह दी जाती है कि अपने रुके कामों को निपटाने की योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश करें। प्रॉपर्टी सम्बन्धी गतिविधियों में जल्दबाज़ी न दिखायें।
उपाय- चांदी का चौरस टुकड़ा अपने पास रखें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News