आज का राशिफल 1 अगस्त, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 03:05 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में आप महत्वपूर्ण मुद्दों पर जल्दी रियेक्ट करने में सफल रहेंगे। विद्यार्थी रचनात्मक कार्यों में रुचि दिखायेंगे। नौकरी के लिए दिए गए इंटरव्यू में सफलता मिलने की सम्भावना है। व्यवसाय में लाभ के नए अवसर मिलेंगे।
उपाय-रविवार के दिन नमक का सेवन न करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज किसी भी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले उसको अच्छे पढ़ अवश्य लें। स्वास्थ्य के मामले में थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। व्यापार को लेकर यात्रा का योग बनता है। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।
उपाय- सफेद चीजों का दान करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। पारिवारिक कार्यों में आपका विशेष योगदान रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी कार्य क्षमताओं की अधिकारीगण प्रशंसा करेंगे। आज किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर मिलेगा। प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में आपको सफलता मिलेगी।
उपाय- गुरुजनों और वरिष्ठ लोगों से आर्शीवाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। खर्चों की अधिकता रहेगी। विद्यार्थी अपने मुश्किल विषयों को अच्छे से समझने के लिए इंटरनेट की मदद लेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की देखकर सहकर्मियों के मन में जलन की भावना जागृत हो सकती है।
उपाय- गंगा जल से स्नान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय अपने मनपसंद काम के लिए निकालेंगे। व्यवसाय की आज कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं। पति पत्नी के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। घर के कामों की उचित व्यवस्था बनाये रखने में परिवार के सदस्य मदद करेंगे।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिठाई खिलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज मन में किसी अनजान बात को लेकर चिंता बनी रहेगी। पैतृक संपत्ति से आमदनी में वृद्धि होने की सम्भावना है। दाम्पत्य जीवन में किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति देखने को मिलेगी। किसी नयी योजना पर निवेश का विचार बना सकते हैं।
उपाय- गाय का घी मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान को अधिक नियंत्रण में रखने और उस पर अपने नियम को थोपना उसके व्यक्तित्व पर विपरीत असर डाल सकता है। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है। पीठ का दर्द आज आपके लिए परेशानी का कारण बनेगा।
उपाय- कानों में सोना धारण करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी होने की सम्भावना है। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अधूरे रहने पर अधिकारियों से आलोचना सुननी पड़ेगी। आज कारोबार में अपनी प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए किसी नयी मशीनरी को खरीदने का विचार बनायेंगे।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। युवाओं की अच्छी नौकरी लगने से माता पिता खुद को गौरान्वित महसूस करेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन बेहतर रहेगा। मित्र के साथ शाम को किसी पार्क में व्यायाम के लिए समय निकाल लेंगे।
उपाय- बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in