आज का राशिफल 31 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 03:39 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। घर के बड़े सामाजिक गतिविधियों में समय व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को व्यर्थ में समय बर्बाद करने से बचना चाहिए। अपनी किसी परेशानी को पिता के साथ साझा करेंगे। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है।
उपाय- राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज कुछ रुके कामों को गति मिलेगी। आपको स्वभाव में अहम की भावना नहीं आने देनी चाहिए। संतान की किसी परेशानी का समाधान करने में उसकी मदद करेंगे। बदलते मौसम का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा।
उपाय- पानी से भरा एक कुम्भ मंदिर में स्थापित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यवसाय में कुछ नयी उपलब्धियां मिलेगी। विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में मेहनत अनुरूप परिणाम मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपके ऊपर कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आएगी। घर के किसी बुजुर्ग सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
उपाय- आज गुड़ और चने की दाल का दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज प्रॉपर्टी सम्बन्धी कोई बड़ी डील फाइनल होने की सम्भावना है। व्यवसायिक गतिविधियाँ आज तेज़ होगी। सकारत्मक व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ेगा। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को किसी भी प्रलोभन से दूर रहें की सलाह दी जाती है।
उपाय- हाथी का खिलौना घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कुछ लंबित कामों को अपने प्रयासों से गति प्रदान करेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। परिवार के साथ किसी मनोरंजक स्थान की यात्रा का प्रोग्राम बनेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- मां दुर्गा को इलायची चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कारोबार में अपने टारगेट्स को पूरा करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम पाने के लिए अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव करने की कोशिश करेंगे। आज कोई पुराना रोग दोबारा से उभर कर आपको परेशान करेगा।
उपाय- श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज किसी भी तरह की यात्रा को स्थगित रखें, अन्यथा सोच मुताबिक लाभ नहीं मिलेगा। युवाओं को बाहर का खाना खाने के बजाय घर का भोजन करने की सलाह दी जाती है। छोटे मोटे खर्चों का भी बजट बनाकर चलेंगे तो बचत कर पाएंगे।
उपाय- काले तिल का दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। घर की भौतिक सुख सुविधाओं वाली वस्तुओं की खरीदारी में पैसा व्यय करेंगे। कारोबार में पैसों का लेनदेन करते समय आज किसी के साथ वाद विवाद होने की आशंका है। ऑफिस के काम को लेकर कुछ चिंता बनी रहेगी।
उपाय- आलस्य से बचें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों का आज ट्रांसफर होने की संभावना है। मेहनत के अनुकूल परिणाम न मिलने से मन उदास होगा। व्यवसाय में अपने प्रतिद्वंदियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
उपाय- बूंदी का प्रसाद हनुमान जी को अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in