आज का राशिफल 25 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 01:39 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। आज दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय अपनी कार्य क्षमताओं पर भरोसा करें। युवाओं के ओवर कॉन्फिडेंस के कारण उनके बनते कामों में रूकावट आने की संभावना है।
उपाय- नारंगी या लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज का दिन कुछ नयी परेशानियों के साथ शुरू होगा हालांकि शाम तक सभी परेशानियों का हल निकालने में सफलता मिल जाएगी। आज सहजता और धैर्य द्वारा अपने सभी कामों को पूरा करने की कोशिश करें।
उपाय- माता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार में आज कोई बड़ी डील आपके हाथ लग सकती है। आय और व्यय में संतुलन बनाने की आवश्यकता है। दाम्पत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति बन सकती है, जिनको बातचीत कर दूर करें।
उपाय- पीपल के वृक्ष की सेवा करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले व्यक्तियों के अच्छे काम को देखते हुए अधिकारी उनको आज उनके अधिकारों में वृद्धि कर सकते हैं। बच्चों को खेलते समय आज मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो सकती है।
उपाय- किसी धर्मस्थल में सेवा कार्य करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। पारिवारिक मुद्दों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने में परिवार के सदस्यों की मदद करेंगे। नयी प्रॉपर्टी खरीदने का विचार बना सकते हैं। साझेदार के साथ चल रही गलतफहमी आज दूर करने में कामयाब रहेंगे।
उपाय- दुर्गा मंदिर में हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यापार की किसी जटिल समस्या को निपटाने में घर के अनुभवी व्यक्तियों की सलाह आपके बहुत काम आएगी। घर के बड़े व्यक्तियों से बातचीत के दौरान शब्दों का सोच- समझ कर प्रयोग करें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। व्यापार में अपनी नीतियों में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे, जिससे भविष्य में आपको लाभ मिलेगा। व्यवसाय में स्थिति आपके अनुकूल बनी रहेगी। परिवार के साथ आज किसी धार्मिक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बन सकता है।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। युवा अपने करियर से संबंधित किसी नयी तकनीक को सीखने के लिए टेक्निकल इंस्टिट्यूट ज्वाइन करेंगे। किसी को उधार दिया पैसा आज वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। बिना कारण आज किसी विवाद में न उलझें।
उपाय- काले वस्त्र दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी भी तरफ की लापरवाही से बचें अन्यथा छोटी सी गलती से आपको भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। बिना मेहनत के आज कोई काम फलीभूत नहीं होगा। छोटे-छोटे कामों को पूरा करने में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।
उपाय- भाइयों का ध्यान रखें और उनके साथ अच्छे संबंध रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in