आज का राशिफल 23 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 03:20 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। काम से जुड़ी कुछ नई जिम्मेदारी मिलेगी। व्यापार में कुछ नए और बड़े ऑर्डर मिलेंगे। पैसे के मामले में संतुलन बना रहेगा और खर्चों पर नियंत्रण रखने से आपकी बचत में वृद्धि होगी। दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा।
उपाय- घर की पूर्व दिशा को साफ-सुथरा रखें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज अपने सभी काम समय पर पूरा करने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कारोबार में अच्छे लाभ मिलने की उम्मीद है। आपका व्यवहार करीबी परिजनों के प्रति विनम्र रहेगा, जिससे आपके रिश्ते मजबूत बने रहेंगे।
उपाय- पानी से भरा एक कुम्भ मंदिर में स्थापित करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज अपने भविष्य के फैसलों को लेकर उलझन हो सकती है, ऐसे स्थिति में घर के अनुभवी व्यक्तियों से सलाह लेना फायदेमंद रहेगा। घर के बड़ों का आध्यत्म की तरफ रुझान बढ़ेगा। व्यापार में साझेदार के साथ चल रहा विवाद किसी की मध्यस्थता से दूर होगा।
उपाय- गुरुजनों और वरिष्ठ लोगों से आशिर्वाद लें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। सामाजिक कामों में आपकी रूचि बढ़ने से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। अपने क्रोधी स्वभाव पर नियंत्रण रखें अन्यथा बिना कारण किसी के साथ मतभेद होने की सम्भावना है। व्यापार में कोई नया निवेश करने का विचार बनायेंगे।
उपाय- गले में चांदी धारण करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यवसाय में कुछ नए प्रयोग करने की सोच रहे हैं तो योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। साझेदारी के व्यापार में आज परिस्थितियां पहले से बेहतर होगी। परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा।
उपाय- इलायची का सेवन करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। अपरिचित व्यक्तियों को अपने निजी मामलों में हस्तक्षेप न करने दें। आपको सलाह दी जाती है कि मुश्किल फैसले खुद लेने का प्रयास करें। कार्यक्षेत्र में आज आपके आलस्य के कारण कोई महत्वपूर्ण काम अधूरा रह जायेगा।  
उपाय- गाय का घी मंदिर में दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान की गतिविधियों और संगति पर नज़र रखने की जरुरत है। जोड़ो में दर्द आपके लिए परेशानी का कारण बनेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने की सम्भावना है। पारिवारिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। पिछले कुछ समय से अपनी जिन व्यापारिक योजनाओं पर काम कर रहे हैं, आज उनको क्रियान्वित करने के लिए समय अच्छा है। युवा प्रभावशाली व्यक्तियों के प्रभाव में आयेंगे, जिस से उनके व्यक्तित्व में निखार आएगा।
उपाय- सरसों के तेल का दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम करते समय थोड़ा सावधान हो कर काम करने की ज़रूरत है। व्यापार में प्रोडक्ट की क्वालिटी से जुड़ी चूक होने से आर्थिक नुकसान हो सकता है। शाम को परिवार अथवा मित्रों के साथ समय व्यतीत करेंगे।
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News