आज का राशिफल 18 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 02:01 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन जोश और उत्साह से भरा हुआ रहेगा। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को कोई अच्छी खबर मिल सकती है। कामकाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करेंगे।
उपाय- रविवार के दिन नमक रहित भोजन करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। संतान से जुड़ी कोई परेशानी हल करने से आपको सुकून मिलेगा। घर में परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल बना रहेगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। सामाजिक कामों में आपकी रूचि बढ़ेगी।
उपाय- सार्वजनिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे नतीजे पाने के लिए मन लगाकर मेहनत करने की जरूरत है। व्यापार में महत्वपूर्ण फैसले लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लें। घर के बड़ों का स्नेह आप पर बना रहेगा।
उपाय- पूर्वजों की बनाई परम्पराओं का पालन करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। काम को लेकर थोड़ी जिम्मेदारी बढ़ सकती है लेकिन आपको परिजनों से पूरी मदद भी मिलती रहेगी। अपनी व्यावसायिक योजना को दूसरों के साथ साझा न करें, वरना कोई उसका आपसे पहले लाभ उठा सकता है।
उपाय- माता की सेवा करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। युवा आज अपनी किसी स्किल में सुधार लाने के लिए प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट को ज्वाइन करेंगे। पैसों को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, विशेषकर आज किसी को पैसा उधार देने से बचें अन्यथा उधार दिया पैसा वापस मिलने की सम्भावना कम है।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिठाई खिलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों का आज ट्रांसफर हो सकता है। घर के बुजुर्गों की बात को अनसुना करना नुकसानदायक हो सकता है। सेहत को लेकर सतर्क रहें, कोई पुराना रोग दोबारा परेशानी दे सकता है। जीवनसाथी से अच्छा तालमेल बना रहेगा।
उपाय- गाय का घी मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज अनजान व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें। कुछ पुरानी बातों को लेकर मन परेशान हो सकता है। अगर कोई लंबी यात्रा का विचार बना रहे हैं तो आज उसे टालने की कोशिश करें। आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी।
उपाय- केले का दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। रिश्तेदार से अनबन होने की सम्भावना है, बेहतर होगा की बहस से बचें और शांत रहें। सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्तियों को बाहरी व्यक्तियों से व्यवहार करते समय सावधानी रखनी होगी। व्यवसाय के लिए कोई नयी मशीन खरीदने का विचार बनेगा।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। प्रॉपर्टी से जुड़े किसी रुके काम को गति प्रदान करने में सफलता मिलेगी। किसी बड़ी सरकारी संस्था के साथ जुड़कर काम करने का मौका मिलेगा। पति-पत्नी में अच्छा तालमेल रहेगा। मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।
उपाय- भाइयों का ध्यान रखें और उनके साथ अच्छे संबंध रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in