आज का राशिफल 13 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज सामाजिक गतिविधियों में कुछ समय व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण अपने निजी कामों में लिए समय निकाल नहीं पाएंगे। सोशल मीडिया में अधिक सक्रिय होने के कारण विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है।
उपाय- सत्यनारायण भगवान की कथा सुनें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज अपने व्यापारिक लक्ष्यों को पाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। कार्यक्षेत्र में आज छोटी मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिनका हल आप अपने बुद्धिमत्ता से निकाल पाने में सफल रहेंगे।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। साझेदारी के व्यापार से लाभ मिलेगा। परिवार के सदस्यों के बीच छोटी सी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है, जिसका असर परिवार की व्यवस्था पर पड़ेगा। कार्यक्षेत्र का वातावरण आपके अनुकूल रहेगा।
उपाय- गुड़-चने का प्रसाद बाटें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। विदेश में नौकरी करने की इच्छा रख रहे युवाओं को आज कोई शुभ समाचार मिलेगा। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों के वेतन में वृद्धि होगी। व्यापार में रुके काम में दोबारा से गति आएगी। आय और व्यय में संतुलन रखने की आवश्यकता है।
उपाय- किसी धर्मस्थल में सेवा कार्य करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज किसी नयी व्यापारिक योजना पर काम करने की कोशिश करेंगे, जिस में सोच -समझ कर खर्च करने की सलाह दी जाती है। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है।
उपाय- मंदिर में कपूर जलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आर्थिक स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। कुछ दिनों से जीवनसाथी के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य सुधार होगा। कारोबार में उन्नति के अवसर मिलेंगे। परिवार के सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। जीवनसाथी से कोई कीमती उपहार मिलेगा।
उपाय- लक्ष्मी-नारायण मंदिर में घी, चावल दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा में मनोवांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए गहराई से अपने विषयों को समझने की जरूरत है। आज परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बन सकता है।
उपाय- केले का दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। अचल संपत्ति में निवेश करेंगे, जिससे निकट भविष्य में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम सम्पन्न होगा। ऑफिस जाते समय आपके वाहन में कोई खराबी आएगी जिस कारण ऑफिस में देरी से पहुचेंगे।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज मन में बहुत तरह के विचार आपको उलझा सकते हैं। अपनी उलझनों से बाहर निकलने के लिए अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित होने की जरुरत है। बहुत दिनों बाद आज किसी पुराने मित्र से मुलाक़ात सुखद रहेगी।
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.i