आज का राशिफल 5 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा आज का दिन राहत से भरा हुआ रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी, सहकर्मियों का आप को सहयोग मिलेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए आज विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- तांबे के बर्तन मंदिर में दान करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज का दिन मिलाजुला प्रभाव लेकर आया है। संतान की शिक्षा को लेकर कुछ परेशानी आ सकती है। भावनाओं में आकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। व्यापार में कुछ नए अवसर मिलेंगे, जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी।
उपाय- चांदी के पात्र में दूध पियें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे। नयी प्रॉपर्टी खरीदने का विचार बना सकते हैं। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। आज नकारात्मक व्यक्तियों के सानिध्य में आने से आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार में रुके कामों में आज तेज़ी आएगी। आज आपके नए व्यापारिक सम्पर्क बनेंगे। साझेदार के साथ चल रही गलतफहमी का असर आपकी कार्य क्षमता पर पड़ेगा। युवा सोशल मीडिया में बिजी रहेंगे, जिस कारण पढ़ाई से उनका ध्यान भटक सकता है।
उपाय- रसोई में बैठ कर भोजन करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को संभाल कर रखें। दांपत्य रिश्तों में मजबूती आएगी। पैतृक व्यापार में आपका सराहनीय योगदान रहेगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, उन को अपने विषयों को लेकर कुछ नयी जानकारी मिलेगी।
उपाय- गाय को पालक खिलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। महिलाओं को अपने करियर के बारे में सोचने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपके काम में वृद्धि होगी, जिससे आपके स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन आएगा। युगल प्रेमी आज परिणय सूत्र में बंधने का महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।
उपाय- लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाकर देसी घी का दीपक जलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आध्यात्म की तरफ आपका रुझान बढ़ेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी, जिनका निर्वाह करने में परिजनों से मदद मिलेगी। संतान के स्कूल में एडमिशन संबंधी कामों के पूरा होने से राहत महसूस करेंगे।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। शाम को जीवनसाथी के साथ घर की भौतिक सुख-सुविधाओं सम्बन्धी वस्तुओं की खरीदारी करेंगे। फैक्ट्री में कोई मशीनरी के ख़राब होने के कारण प्रोडक्शन में कमी आएगी।
उपाय- काली उड़द की दाल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यवसाय में आज कोई नया काम शुरू करने का विचार बनेगा, परन्तु आज किसी भी योजना को क्रियान्वित करने से पहले उसके बारे में पुनर्विचार करें। घर का माहौल सुखद बना रहेगा। विद्यार्थियों को ऑनलाइन गतिविधियों में समय बर्बाद करने से बचने की सलाह दी जाती है।
उपाय- सौंफ और छुहारे का दान करें।