आज का राशिफल 4 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। मन किसी बात को लेकर विचलित हो सकता है, मन को शांत रखने के लिए आध्यात्मिक कार्यों में समय व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में जरुरी मुद्दों को लेकर अधिक सोचने के कारण आपकी कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। घर में करीबी परिजनों के आगमन से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। बच्चों की छोटी-मोटी गलतियों को नज़रअंदाज़ करने की कोशिश करें। अपनी व्यावसायिक योजनाओं के बारे में किसी के साथ चर्चा करने से बचें।
उपाय- रात्रि में दूध का सेवन न करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। किसी काम को लेकर कुछ दिनों से चल रही भागदौड़ से आज मुक्ति मिलेगी। अपने अन्दर एक नयी ऊर्जा का प्रवाह महसूस करेंगे। आज परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। करीबी मित्र की किसी परेशानी में मदद करेंगे।
उपाय- पीपल के वृक्ष से सेवा करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। बहुत दिनों से लंबित अपने किसी काम को आज योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक कामों में आज दिन भर व्यस्त रहेंगे। वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ेगी। नकारात्मक विचार रखने वाले व्यक्तियों से दूरी बना कर रखें।
उपाय- खोटे सिक्के घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में रुके कामों को गति देने के लिए कुछ नयी योजनाओं पर काम करेंगे। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज कोई नयी जिम्मेदारी मिल सकती है। व्यावसायिक व्यवस्था उचित बनाये रखने के लिए प्रयास करते रहेंगे।
उपाय- पक्षियों को दाना डालें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। युवाओं की कलात्मक कार्यों में रूचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आज नयी उपलब्धि मिलने की सम्भावना है। आज आपको व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। शाम को जीवनसाथी के साथ डिनर का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- शिव जी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। व्यापार में साझेदार के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, अपने शब्दों का सोच-समझ कर उपयोग करें। युवाओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए खुद को अनुशासित रखने की आवश्यकता है।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आय में वृद्धि के अवसर मिलेंगे। व्यावसयिक गतिविधियों में घर के बड़ो की मदद करेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को आज विशेष सफलता मिलने की सम्भावना है। बनते सरकारी कामों में आज रूकावट आ सकती है।
उपाय- रात में गुड़ का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। मौसम में बदलाव आपके स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालेगा। आज किसी को पैसा उधार देने से बचें, अन्यथा उधार दिया पैसा वापस मिलने की सम्भावना कम है। परिवार के सदस्यों के बीच किसी महत्वपूर्ण विषय को लेकर असहमति बनेगी।
उपाय- बूंदी का प्रसाद हनुमान जी को अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in