आज का राशिफल 2 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए सुकून देने वाला साबित होगा। युवाओं के जीवन में कुछ नए बदलाव आ सकते हैं, जिनके लिए उनको तैयार रहना चाहिए। कुछ दिनों से चल रही किसी परेशानी से बचने की शक्ति आज आप में आएगी, जिससे मानसिक शांति मिलेगी।
उपाय- सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। अपने पिछले किसी अनुभव को लेकर आज कुछ नया काम शुरू करने की कोशिश करेंगे। आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य के मामले में संभलकर रहने की आवश्यकता है। आज आप के कुछ नए संपर्क बनेंगे।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज आप व्यवसाय को लेकर नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को आज शुरू करेंगे उनसे आपको उम्मीद से अधिक लाभ मिलने की संभावना है। आज पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए सामान्य फलदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में उचित व्यवस्था के अभाव के कारण थकान का अनुभव कर सकते हैं। बाहर के खानपान से बचें अन्यथा पेट ख़राब होने की सम्भावना है।
उपाय- सरस्वती माता की आराधना करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। किसी नयी व्यापारिक योजना को अनुभवी व्यक्तियों की मदद से कार्यरूप देने के लिए समय अनुकूल है। युवाओं को मन मुताबिक नौकरी मिलने की सम्भावना है। सामाजिक गतिविधियों में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे काम से प्रभावित होकर अधिकारी आपको प्रमोशन देंगे। घर में खुशी का माहौल बनेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी।
उपाय- श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज का दिन कुछ परेशानियों से भरा हुआ रहेगा। व्यापार में भी मन मुताबित लाभ पाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है। जल्दबाज़ी में लिए गए निर्णय अक्सर गलत होते हैं।
उपाय- काले तिल का दान करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। परिजनों का हर क्षेत्र में सहयोग मिलेगा। अपनी व्यापारिक गतिविधियों को गुप्त रखें, अन्यथा आपके प्रतिद्वंदी आपकी योजना को आपसे पहले क्रियान्वित कर लेंगे। किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले घर के वरिष्ठ सदस्यों का आर्शीवाद जरूर लें।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। पति-पत्नी के बीच अच्छा सामंजस्य बना रहेगा। परिवार अथवा मित्रों के साथ किसी मनोरंजक स्थान की यात्रा का प्रोग्राम बनेगा। घर के वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य में दिक्कत आने से आज आपका कोई महत्वपूर्ण काम रुक सकता है।
उपाय- बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in