आज का राशिफल 24 जून, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 24, 2025 - 08:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज आप अपने किसी लंबित निजी काम को संपन्न करेंगे। महत्वपूर्ण मुद्दों पर दूसरों से मदद लेने की बजाय खुद के निर्णयों पर भरोसा रखें। दाम्पत्य जीवन में आपसी तालमेल की कमी दिखाई दे सकती है।
उपाय- लाल रंग के फूल शिवलिंग पर अर्पित करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। पारिवारिक और आर्थिक गतिविधियों को व्यवस्थित करने की कोशिश करेंगे। आज आपकी योग्यता के कारण कारोबार में किसी नई पार्टी से संपर्क बनेगा। आज व्यापार में आपको किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने का मौका मिलेगा।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने की कोशिश करेंगे। धार्मिक कार्यों में रुचि के चलते मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। घर के सदस्यों के साथ आपसी तालमेल बेहतर बना रहेगा जिससे घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा।
उपाय- घर में पीतल के बर्तन का उपयोग करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। जटिल कार्यों को आज आप अपने दृढ़ निश्चय से पूरा करने की क्षमता रखेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह अवश्य लें। खर्चों की अधिकता बनी रहेगी, आपको सलाह दी जाती है कि बजट बनाकर चलें।
उपाय- परनिंदा से बचें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। संतान की शिक्षा से सम्बंधित किसी परेशानी को निपटाने में उसकी मदद करेंगे, जिससे उनके मनोबल में वृद्धि होगी। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। रुके सभी काम आज अपने आप बनते जायेंगे। व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य रहेंगी और सोच मुताबिक लाभ मिलेगा। जीवनसाथी के साथ आज किसी पार्टी में शामिल होंगे।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण अपने निजी कामों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। अपने लक्ष्यों को पाने का अतिरिक्त बोझ आपके स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल सकता है। पीठ का दर्द आज आपको परेशान करेगा।
उपाय- बच्चों को खट्टी मिट्ठी टॉफ़ी खाने को दें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके आपको ख़ुशी मिलेगी। आप अपने अच्छे व्यवहार से घर का वातावरण सुखद बनाये रखने में कामयाब रहेंगे। कारोबार के लिए आज किसी नए मशीनरी को खरीदने का विचार बनेगा।
उपाय- काले वस्त्र दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। मित्रों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हो सकती है। घर की व्यवस्था उत्तम बनाये रखने में भाइयों के बीच आपसी सामंजस्य बना रहेगा। रात्रि के समय आज किसी करीबी के स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है।
उपाय- हनुमान जी को सिंदूर और चोला अर्पित करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News