आज का राशिफल 21 जून, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Friday, Jun 20, 2025 - 02:01 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। भाग्य आज हर क्षेत्र में आपका साथ देगा। व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को कुछ दिनों से चल रही धन सम्बन्धी समस्या का हल मिलेगा। पारिवारिक गतिविधियां आज थोड़ी धीमी रहेगी। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- नारायण कवच का पाठ करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे। व्यापारिक गतिविधियां आपके अनुकूल बनी रहेगी। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है। घर की महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल प्रवाहित करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यावसायिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए घर के बड़ों के सुझाव पर ध्यान दें, इससे आप बेहतर निर्णय लेने में सक्षम होंगे। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।
उपाय- गुरुजनों और वरिष्ठ लोगों से आर्शीवाद लें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज आलस के कारण आप कुछ महत्वपूर्ण काम को टालने की कोशिश करेंगे, जिसकी वजह से आपको नुकसान उठाना पड़ेगा। युवा वर्ग को नकारत्मक संगति से दूर रहने की सलाह दी जाती है। कार्यक्षेत्र में किसी विपरीत लिंगी के साथ बहसबाजी होने की संभावना है।
उपाय- बेईमानी और गलत कामों से दूर रहें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज कोई अप्रत्याशित खर्चा सामने आने से मासिक बजट बिगड़ सकता है। किसी अनुभवी के सानिध्य में आकर युवा आज किसी नए कौशल को सीखेंगे, जिससे उनको अपनी बढ़ती जिम्मेदारियों को निभाने में आसानी होगी।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी के साथ चल रही अनबन को आज कोई उपहार देकर सुलझाने की कोशिश करेंगे। आज गले में इन्फेक्शन होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आज किसी के दबाव में आकर अपनी नीतियों से समझौता न करें।
उपाय- माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज दिखावे के चक्कर में आकर व्यर्थ के कामों में धन खर्च होगा। घर के बड़ों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और छोटी सी समस्या आने पर किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लें। व्यावसायिक क्षेत्र में नए संपर्क बनेंगे।
उपाय- तिल का तेल दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में आप बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। क़ानूनी मामलों में फैसले आपके पक्ष में आ सकते हैं। आज काम को लेकर कुछ बड़े बदलाव करने की कोशिश करेंगे। आज अचानक किसी छोटी यात्रा का योग बनता है।
उपाय- शिवलिंग पर साबुत बादाम रखें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज दिनभर भाग दौड़ लगी रहेगी परन्तु आपको आपकी मेहनत के उचित परिणाम भी मिलेंगे। ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा। अविवाहित व्यक्तियों के जीवन में प्रेम संबंध दस्तक देगा। पड़ोस में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण आएगा।
उपाय- बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News