आज का राशिफल 20 जून, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Thursday, Jun 19, 2025 - 02:07 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को आज अच्छी नौकरी मिल सकती है। व्यापार कर रहे व्यक्तियों को आज थोड़ा संभल कर निर्णय लेने की आवश्यकता है। रुके हुए सरकारी काम आज पूरे होने की सम्भावना है।
उपाय- गुड़ खाकर घर से बाहर निकलें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कुछ दिनों से परिवार के बीच चल रहा मतभेद आज किसी अनुभवी व्यक्ति की मध्यस्था से दूर होगा। आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण परिवार के साथ उचित समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार में विस्तार के लिए प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्षेत्र में अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। आपका सहकर्मियों के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा। घर के बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- आज गुड़ और चने की दाल का दान करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। परिजनों के साथ संबंधों में कटुता आने की सम्भावना है बेहतर होगा की छोटी बातों को अधिक तूल न दें। दाम्पत्य जीवन में तालमेल की कमी दिखाई देगी। बढ़ती गर्मी के कारण आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।
उपाय- सरस्वती माता की आराधना करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज काम को लेकर कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी, जिसको सुनकर परिवार के सदस्यों में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। युवा अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। प्रॉपर्टी सम्बन्धी काम में दस्तावेज़ को लेकर कुछ परेशानी आ सकती है।
उपाय- गौशाला में सेवा करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। पारिवारिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलेगी। महिलाएं घर की साज-सज्जा के कामों में दिन का अधिकांश समय व्यतीत करेगी। खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। व्यवसाय और परिवार दोनों जगह उचित तालमेल रखने की कोशिश में आपको अपने निजी कामों के लिए समय नहीं मिलेगा।
उपाय- श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। काम की अधिकता के कारण मानसिक तनाव महसूस करेंगे, जिसको दूर करने के लिए आप एकांत में रहना पसंद करेंगे। व्यापार में अपने प्रतिद्वंदियों की गतिविधियों को नज़रअंदाज़ न करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ेगा।
उपाय- काले तिल का दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। आज किसी को पैसा उधार देने से बचें अन्यथा उधार दिया पैसा वापसी मिलने की सम्भावना कम है। नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन कुछ चुनौतियों से भरा हुआ रहेगा।
उपाय- सरसों के तेल का दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यापार में आपके द्वारा लिए गए निर्णयों की सभी प्रशंसा करेंगे। सरकारी क्षेत्र से जुड़े कामों में वांछित सफलता मिलने की सम्भावना है। युगल प्रेमी आज अपने भविष्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
उपाय- हनुमान जी को गुड़ और चूरमे का भोग लगाएं।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News