आज का राशिफल 13 जून, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Thursday, Jun 12, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों से भरा हुआ रहेगा। उनके कुछ बनते कामों में रूकावट आ सकती है। व्यापार में भी मेहनत के बावजूद मनोवांछित परिणाम न मिलने की सम्भावना है।
उपाय- रविवार के दिन नमक रहित भोजन करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। विद्यार्थियों का मन आज पढ़ाई में कम लगेगा और वे सोशल मीडिया की तरफ अधिक आकर्षित रहेंगे। खर्चों की अधिकता रहेगी। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज पार्ट टाइम काम का प्रस्ताव भी मिल सकता है।
उपाय- सार्वजनिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। नव दंपत्ति के घर नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी आएगी। युवा अपने भविष्य को लेकर बनाई गई योजनाओं को फलीभूत करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। व्यापार में साझेदार के साथ बातचीत कर गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- माता-पिता से आशीर्वाद लें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज विदेश में रहने वाले मित्रों की मदद से विदेशी धन प्राप्ति के योग बनते हैं। अचल संपत्ति में निवेश करने का विचार बना सकते हैं। आय में अधिक से अधिक स्त्रोत बनने की उम्मीद है। आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी।
उपाय- गंगा जल से स्नान करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। बहुत दिनों से लंबित किसी काम को पूरा करने से आपको ख़ुशी और शांति मिलेगी। खुद को साबित करने के लिए युवाओं को अधिक मेहनत करनी होगी। वाहन खरीदने के लिए आज बैंक लोन के लिए आवेदन पत्र भरेंगे।
उपाय- मां दुर्गा को इलायची चढ़ाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपकी कार्यप्रणाली की तारीफ करेंगे साथ ही वे आपको पदोन्नति भी दे सकते हैं। जीवनसाथी की मदद से संतान को अनुशासित रखने में सफल रहेंगे। युगल प्रेमियों के बीच रिश्तों में मजबूती आएगी।
उपाय- शिव जी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। युवा अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करेंगे और कुछ नयी योजनाओं पर काम शुरू कर सकते हैं। विपरीत परिस्थिति में दूसरों की अपेक्षा अपने निर्णयों पर भरोसा रखने से आपको कुछ नए अवसर मिल सकते हैं।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आपको आपके व्यक्तिगत मामलों पर किसी दूसरे का हस्तक्षेप करना पसंद नहीं आएगा। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ संबंध खराब न करें क्योंकि उनके सहयोग के बिना अपने लंबित कामों को पूरा नहीं कर पाएंगे।
उपाय- आलस्य से बचें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यवसाय सम्बन्धी योजनाओं को उचित तरीके से चलाने में मित्रों की मदद मिलेगी। दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। ड्राइविंग करते समय सावधानी बरतें।
उपाय- राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in