आज का राशिफल 12 जून, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 11, 2025 - 02:07 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों का सहयोग और सहकर्मियों का सानिध्य मिलेगा। अपनी दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे। पिता की सलाह लेकर किसी नए काम को शुरू करेंगे।
उपाय- घर की पूर्व दिशा को साफ-सुथरा रखें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। घर में किसी शुभ काम का आयोजन होगा। काम के सिलसिले में यात्रा करेंगे। प्रॉपर्टी खरीदने का विचार बनेगा। अपने निजी मामलों को किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर न होने दें। आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
उपाय- पानी से भरा एक कुम्भ मंदिर में स्थापित करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। काम को लेकर युवाओं को कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। आपके व्यापारिक सम्पर्कों में वृद्धि होगी। रुके कामों को गति प्रदान करने के लिए आज का दिन उचित रहेगा। आज शुरू किये गए सभी कामों के अनुकूल परिणाम मिलेंगे।
उपाय- गुरुजनों और वरिष्ठ लोगों से आर्शीवाद लें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार में साझेदार के साथ किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है। कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की देखकर कुछ लोग ईर्ष्या की भावना से आपके खिलाफ अफवाह फ़ैलाने की कोशिश करेंगे।
उपाय- माता की सेवा करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। काम को लेकर छोटी-मोटी समस्या का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में किसी के बहकावे में आकर कोई काम न करें। भाई-बहनों के बीच किसी बात को लेकर वैचारिक मतभेद होने की संभावना है। नकारात्मक प्रवृत्ति रखने वाले व्यक्तियों से दूर रहें।
उपाय-  छोटी कन्याओं को मिठाई खिलाएं।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। महिलाएं दिन भर घर की साफ़-सफाई में लगी रहेगी, काम की यह अधिकता उनके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। आज किसी करीबी की जरुरत के समय मदद करेंगे जिससे आपको ख़ुशी मिलेगी। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। धार्मिक गतिविधियों में आपकी रूचि बढ़ेगी। मन में एक शांति का अनुभव करेंगे। रुके कामों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने में सफलता मिलेगी। आज समय आत्म मनन करने के लिए है। घर के बड़ों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- तिल का तेल दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। आय और व्यय में संतुलन बना कर रखने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति से दूर रखने की कोशिश करें। आज प्रॉपर्टी की कोई डील फाइनल होने की सम्भावना है।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में मित्रों की मदद से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल रहेंगे। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। युवा अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। समाज सेवी संस्था के साथ जुड़कर काम करने का मौका मिलेगा।
उपाय- बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News