आज का राशिफल 29 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 04:39 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। अपने लंबित कामों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने में सफलता मिलेगी। अपरिचित व्यक्तियों के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतें। व्यावसायिक तनाव को अपने निजी जीवन पर हावी न होने दें।
उपाय- नारंगी या लाल रंग के वस्त्र धारण करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। सामाजिक गतिविधियों में आपकी रूचि बढ़ने से आपके संपर्कों के दायरे में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में अपने कामों को करते समय लापरवाही न बरतें। अपने व्यावसायिक संपर्कों से आज व्यापार की कोई अच्छी डील को फाइनल करेंगे।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। नौकरी की तलाश करने वाले व्यक्तियों को अपनी तलाश में तेज़ी लाने की आवश्यकता है। व्यापारियों के मन में किसी बात को लेकर तनाव देखा जा सकता है। व्यापार के लिए आज छोटी यात्रा भी कर सकते हैं।
उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। रिसर्च से जुड़े व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। प्रॉपर्टी की कोई रुकी डील आज फाइनल करेंगे। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें अन्यथा दुर्घटना होने की सम्भावना है। ससुराल पक्ष से कोई मेहमान आएगा।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। युवा अपने भविष्य को लेकर अधिक गंभीर और जागरूक दिखाई देंगे। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा, जिससे मिलने के बाद आप अपने व्यक्तित्व और विचार शैली में बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- ख़राब घड़ी घर में न रखें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। साहित्य और कला के क्षेत्र में आपकी रूचि बढ़ेगी। मनोरंजन संबंधी कामों में खर्च करते समय अपने बजट का ध्यान रखने की जरूरत है। साझेदारी के व्यापार में लाभ मिलने की सम्भावना है परन्तु पैसों का लेन-देन करते समय सावधान रहें।
उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगायें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान को शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलेगी, जिससे आप खुद को गर्वित महसूस करेंगे। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है। धार्मिक कामों में आपकी रूचि बढ़ेगी, परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान घूमने का प्रोग्राम भी बन सकता है।
उपाय- किसी की बुराई न करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके आप अच्छा महसूस करेंगे। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आप लोन लेने का विचार बनायेंगे। क़ानूनी मामलों में सफलता मिलने की सम्भावना है।
उपाय- मछलियों को आटे की गोलियां खाने को दें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज का दिन लाभदायक रहेगा, आज आप नकारात्मकता में भी अपने लिए लाभ के अवसर खोज लेंगे। नौकरी से जुड़े व्यक्तियों के वेतन में वृद्धि होने की सम्भावना है। आर्थिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहेगा।
उपाय- देसी चीनी मंदिर में दान करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News