आज का राशिफल 21 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज किसी सामाजिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। व्यावसायिक गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। अपनी योजनाओं को किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ साझा करेंगे, जिसकी सलाह आपके लिए बहुत लाभदायक रहेगी।
उपाय- लाल रंग के रुमाल अपने पास रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। छोटे व्यापारियों को उचित लाभ पाने के लिए आज अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों को आज छोटी यात्रा करनी पड़ेगी। पैसों का लेन-देन करते समय सावधनी बरतें। माता के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। अपने व्यापार के विस्तार के लिए आज कोई नया निवेश करने का विचार बना सकते हैं। अपने व्यक्तिगत रूचि पूर्ण संबंधी गतिविधियों में समय व्यतीत करने से सुकून मिलेगा। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी।
उपाय- पीपल के वृक्ष की सेवा करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार से संबंधित आधुनिक जानकारी हासिल करने के लिए इंटरनेट की मदद लेंगे। किसी के साथ व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहें। कार्यक्षेत्र में व्यस्तता के कारण अपने परिवार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
उपाय- नीले रंग के वस्त्रों का परहेज़ करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। युवा अपने भविष्य को लेकर गंभीर नज़र आयेंगे। आज आपको अपने शंकालु स्वभाव पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आज व्यापार में बिना कारण कुछ बनते कामों में रूकावट आने से मन उदास होगा।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। बदलते मौसम के कारण जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा। युवाओं को आगामी परीक्षा में मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। नकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें। जोखिम भरी प्रॉपर्टी में निवेश करने से बचें।
उपाय- मंदिर में दही दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को काम में ध्यान देने की जरुरत है अन्यथा अधिकारियों के रोष का सामना करना पड़ेगा। धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान में घूमने का भी प्रोग्राम बन सकता है।
उपाय- सोना धारण करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। किसी भी तरह के गैर कानूनी काम में रुचि न दिखायें। पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य से घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। अपनी व्यापारिक योजनाओं को किसी अनजान के साथ साझा न करें। प्रॉपर्टी संबंधी कामों में सफलता मिलेगी।
उपाय- कुत्ते को रोटी में सरसों का तेल लगा कर खाने को दें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में आपका रुझान बढ़ेगा। संतान को खेलकूद में मिली किसी उपलब्धि से खुद को गर्वित महसूस करेंगे। व्यवसाय में अतिरिक्त आय की शुभ स्थिति बनेगी। दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा।
उपाय- देसी चीनी मंदिर में दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in