आज का राशिफल 17 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 02:55 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। विद्यार्थियों को इंटरव्यू अथवा करियर संबंधी किसी परीक्षा में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। व्यापार में अपनी पिछली गलती से सीख लेकर अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- बेसन के हलवे का सेवन करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यवसाय सम्बंधित किसी नये काम को स्थगित करेंगे, ध्यान रखें कि आपकी कोई विशेष सूचना लीक हो सकती है। संतान की समस्याओं को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश करेंगे। माता के स्वास्थ्य में कमी आएगी।
उपाय- मंदिर में चावल दान करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। किसी सकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्ति से मिलने के बाद आपकी विचारधारा में सकारात्मक बदलाव आएगा। आज अपने निजी महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करना आपकी प्राथमिकता रहेगी। अपच की समस्या आज आपको परेशान करेगी।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल प्रवाहित करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपनी पिछली गलती से सीख लेकर अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करेंगे। आज आपको व्यर्थ की वस्तुओं में पैसा व्यय करने से बचने की सलाह दी जाती है अन्यथा आपका संचित धन प्रभावित होगा।
उपाय- धूम्रपान न करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। विदेश में व्यापार करने वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। परिवार के साथ आज किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में उनकी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलेंगे।
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। परिवार से जुड़ी कोई समस्या आपको मानसिक रूप से परेशान करेगी। अपनी व्यापारिक योजना को सोच-समझ कर आगे बढ़ाने के लिए समय उपयुक्त है। युवा दिन का अधिकांश समय मौज-मस्ती में व्यतीत करेंगे।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान की तरफ से उसके करियर को लेकर कोई शुभ समाचार मिलेगा। आध्यात्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। परिवार के साथ जीवन सुखमय रहेगा। जीवनसाथी और अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे।
उपाय- काले तिल दूध में मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी का काम करने वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। उनकी कुछ रुकी डील आज फाइनल हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आज आपकी किसी अधिकारी के साथ अनबन की स्थिति बन सकती है, अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।
उपाय- काली उड़द की दाल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। पुराने मित्रों के साथ आप किसी पार्टी में शामिल होंगे। व्यवसाय में योजनाबद्ध तरीके से आज अपने सभी काम संपन्न करेंगे। व्यापार में बनते कामों में रुकावट आने से मन उदास होगा। आलस्य को खुद पर हावी न होने दें।
उपाय- लाल चंदन का तिलक लगायें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News