आज का राशिफल 18 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन जोश और उत्साह से भरा हुआ रहेगा। आज किसी विशेष काम को पूरा करने के लिए आपकी मेहनत कामयाब रहेगी। प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आज बैंक में लोन का आवेदन करेंगे, आपको सलाह दी जाती है कि सामर्थ अनुसार ही लोन लें।
उपाय- सीधे हाथ में लाल मौली बांधे।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। बच्चों के कॉलेज के एडमिशन से सम्बंधित चल्र रही समस्या आज दूर होने से राहत महसूस करेंगे। व्यापार में अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों पर नज़र रखें। माता के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा।
उपाय- चावल बहते पानी में प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। परिवार के कामों को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी। आज कार्यक्षेत्र में किसी बड़ी मीटिंग को संबोधित करने का मौका मिलेगा। व्यवसायिक मामलों को लेकर आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ेगा। घर के बड़ों का स्नेह आप को मिलता रहेगा।
उपाय- बेसन के लड्डू बाटें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज अकारण ही किसी परिजन से कहासुनी हो सकती हैं। बातचीत करते समय शब्दों का सोच समझ कर प्रयोग करें। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलेगी। बाहर के खानपान के कारण एसिडिटी की समस्या होगी।
उपाय- धर्म स्थान में सेवा करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। साझेदारी में व्यापार शुरू करने के लिए आपको कोई प्रस्ताव आएगा। युवाओं का ध्यान आज सोशल मीडिया में अधिक लगेगा। किसी सामाजिक संस्था के साथ जुड़ कर काम करने का मौका मिलेगा, जिससे आपको समाज में नयी पहचान मिलेगी।
उपाय- गणेश जी को मोदक अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। भौतिक सुख सुविधाओं से संबंधित वस्तुओं में धन खर्च करेंगे। कारोबार में आज आपको अपने उत्पादन की क्वालिटी पर ध्यान देने की जरूरत है। जीवनसाथी के साथ आज किसी छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।
उपाय- उबले आलू सफ़ेद गाय को खिलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। अनावश्यक बढ़ते खर्चों की अधिकता के कारण मन परेशान होगा, आपको सलाह दी जाती है कि उचित बजट बनाकर चलें। कारोबार में अपने अधीनस्थों की गतिविधियों पर नजर रखने की जरुरत है।
उपाय- कुत्ते को रोटी खिलाये।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कारोबार में चल रही किसी परेशानी का हल निकालने में परिजनों का महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। पारिवारिक और व्यवसायिक कामों में उचित तालमेल बना रहेगा। मौसमी बदलाव के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है।
उपाय- शिवलिंग पर साबुत बादाम रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लंबित काम आज पूर्ण होने की सम्भावना है। प्राइवेट नौकरी करने वाले व्यक्तियों को काम की व्यस्तता बनी रहेगी, इसके बावजूद वे अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए समय निकाल लेंगे
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in