आज का राशिफल 12 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 02:06 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज शुरू किये गए सभी काम आपके मन मुताबिक तरीके से पूरे हो जायेंगे। दूसरों के कामों को सुलझाने के चक्कर में आज आपको अपने निजी काम स्थगित करना पड़ेगा। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों के लिए आज नौकरी का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आय के साधनों में वृद्धि होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। आज काम के सिलसिले में छोटी यात्रा करनी पड़ेगी। आपके सामाजिक संपर्को में वृद्धि होगी, जिनकी बदौलत आप को कोई बड़ी और अच्छी व्यापारिक डील मिल सकती है।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज आप अपनी सकारात्मक सोच की मदद से घर में चल रही किसी परेशानी का हल निकालने में सक्षम रहेंगे। धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। घर के बड़ों का स्नेह और आशीर्वाद आप पर बना रहेगा।
उपाय- घर में पीतल के बर्तन का उपयोग करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज आप अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव संबंधी योजनाओं पर घर के बड़ों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। जल्दबाजी में लिए गए निर्णयों से नुकसान होने की संभावना है। विदेश में रहने वाले मित्रों से कोई उपहार मिलेगा।
उपाय- तुलसी की माला धारण करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को अनुचित कामों में रूचि नहीं दिखानी चाहिए। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा। काम की अधिकता के कारण खुद को शाम तक थका हुआ महसूस करेंगे परन्तु फिर भी परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका निकाल लेंगे।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज अचानक कोई बड़ा खर्चा सामने आएगा जिसको पूरा करने के लिए आपको अपनी व्यक्तिगत जरूरतों में कटौती करनी पड़ सकती है। पुरानी स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी में आज सुधार दिखाई देगा। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है।
उपाय- माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। बच्चों की उच्च शिक्षा को लेकर किसी परिजन से चर्चा करेंगे। मानसिक तनाव से दूर रहने के लिए आपको सलाह दी जाती है कि कुछ समय मेडिटेशन में लगाएं। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। घर के नवीनीकरण की योजना बनायेंगे। कुछ समय पहले किये गए निवेश से आज आपको लाभ मिलना शुरू होगा। विद्यार्थियों को व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रहकर अपने लक्ष्यों पर फोकस रखने की आवश्यकता है।
उपाय- काली उड़द की दाल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों को किसी नयी टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिलने की सम्भावना है। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलेगी, जिससे आप खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे।
उपाय- हनुमान जी को गुड़ और चूरमे का भोग लगाएं।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News